आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के नेताओं पर लाठीचार्ज

अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा की ओर से गुरुवार को पांच सूत्री मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By RAKESH RANJAN | July 25, 2025 1:20 AM

पटना. अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा की ओर से गुरुवार को पांच सूत्री मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव कार्यक्रम आयोजित किया गया. पटना के गांधी मैदान से मोर्चा के संयोजक व पूर्व एमएलसी प्रो डॉ रामबली सिंह चंद्रवंशी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी विधानसभा की ओर बढ़े. तेली, तमोली व दांगी को मूल अतिपिछड़ा वर्ग की श्रेणी से बाहर करने का नारा लगाते हुए जुलूस की शक्ल में निकले. बीच रास्ते में ही पुलिस और प्रशासन ने बेरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया. प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री से मिलवाने का आश्वासन दिया गया. सात लोगों के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिलवाने की सहमति दी गयी. उन्हें सीएम से मिलवाने अधिकारी लेकर गये. मोर्चा के संयोजक प्रो रामबली सिंह चंद्रवंशी ने आरोप लगाया कि प्रतिनिधिमंडल को सीएम से न मिलवाकर उपसचिव से मिलवाया गया. इसके बाद वे नाराज होकर वहां से लौट गये और फिर से प्रदर्शन करने लगे. आयकर गोलंबर के पास प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कहासुनी हो गयी. पुलिस ने इस दौरान हल्का बल का प्रयोग किया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जदयू कार्यालय का घेराव कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है