जमीन सर्वे : 31 मार्च के बाद भी खुला रहेगा पोर्टल

राज्य में जमीन सर्वे के लिए स्वघोषणा की अंतिम तिथि 31 मार्च के बाद भी कुछ दिनों तक पाेर्टल खुला रहेगा.

By RAKESH RANJAN | March 30, 2025 12:47 AM

पटना . राज्य में जमीन सर्वे के लिए स्वघोषणा की अंतिम तिथि 31 मार्च के बाद भी कुछ दिनों तक पाेर्टल खुला रहेगा. इस पोर्टल पर पहले की तरह ही कुछ दिन तक स्वघोषणा और वंशावली अपलोड की जा सकेगी. उच्च स्तरीय समीक्षा के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग यह स्वघोषणा की अंतिम तिथि को बढ़ाने या फिर पोर्टल को बंद करने के संबंध में निर्णय लेगा. इस संबंध में राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरागवी ने कहा है कि 31 मार्च के बाद भी कुछ दिनों तक जमीन संबंधी स्वघोषणा के लिए पोर्टल को खुला रखा जाएगा. इस पोर्टल के माध्यम से लोग ऑनलाइन या फिर विभाग की ओर से लगाए गए शिविर में ऑफलाइन कागजात जमा कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार अब भी स्वघोषणा के लिए बड़ी संख्या में रैयत बचे हुये हैं. कई रैयतों ने अपने पुश्तैनी जमीन का कागजात उपलब्ध नहीं होने की शिकायत की है. ये कागजात रैयतों को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है