100 करोड़ से अधिक के निवेश के लिए 11 यूनिटों को जमीन आवंटित

बियाडा ( बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपममेंट अथॉरिटी ) की परियोजना मंजूरी समिति ने मंगलवार को 11 इकाइयों को कुल 9.14 एकड़ भूमि आवंटित कर दी है.

By DURGESH KUMAR | December 2, 2025 11:26 PM

संवाददाता,पटना बियाडा ( बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपममेंट अथॉरिटी ) की परियोजना मंजूरी समिति ने मंगलवार को 11 इकाइयों को कुल 9.14 एकड़ भूमि आवंटित कर दी है. ये इकाइयां खाद्य प्रसंस्करण, वस्त्र, सीबीजी और सामान्य विनिर्माण सहित विविध क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं. स्वीकृत प्रस्तावों से 100.19 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है. इसमें 795 रोजगार अवसर सृजित होने की उम्मीद है. परियोजना समिति ने यह निर्णय बियाडा के प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार की अध्यक्षता में लिया है. मेसर्स शंकर आश्रय एलएलपी, मेसर्स गौतम ट्रेडिंग कंपनी, मेसर्स तेजस नमकीन उद्योग मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड को विशेष तौर पर जमीन दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है