IRCTC Scam: लालू यादव को बड़ा झटका, आईआरसीटीसी घोटाले में चलेगा केस
IRCTC Scam: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आज आईआरसीटीसी घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय करने की अनुमति दे दी है. इस दिन अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि मामले की जांच कर रही सीबीआई ने लालू के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. अदालत ने सीबीआई को कोट करते हुए कहा कि लालू की जानकारी में साजिश रची गई है.
IRCTC Scam: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आज दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) घोटाले में आरोप तय करने की अनुमति दे दी है. आदलत का यह फैसला लालू यादव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि अभी बिहार में विधानसभा चुनाव होना है.
अलग-अलग धाराओं में आरोप तय
देश के चर्चित आईआरसीटीसी घोटाले में लालू यादव और अन्य पर एक होटल को बेचने का आरोप है. अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि मामले की जांच कर रही सीबीआई ने लालू के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. इसके बाद कोर्ट ने सीबीआई को कोट करते हुए कहा कि लालू की जानकारी में साजिश रची गई है. कोर्ट ने मामले में आरोपियों के खिलाफ उनकी भूमिका के आधार पर अलग-अलग धाराओं में आरोप तय किए हैं.
राबड़ी देवी और तेजस्वी पर धोखाधड़ी का केस
राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर धोखाधड़ी और साजिश रचने के मामले में आईपीसी की धारा 420 और 120बी के तहत आरोप तय किए गए हैं. जाहिर सी बात है कि अब बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बता दें कि इस केस में आरोप है कि आईआरसीटीसी होटलों के रखरखाव के ठेके लालू प्रसाद यादव से जुड़ी एक बेनामी कंपनी से हासिल की गई तीन एकड़ कीमती जमीन के बदले में दिए गए थे.
2017 में हुआ था केस दर्ज
7 जुलाई, 2017 को सीबीआई ने एक एफआईआर दर्ज कर लालू प्रसाद और उनके परिवार से जुड़े पटना, नई दिल्ली, रांची और गुरुग्राम स्थित 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी. सीबीआई का दावा है कि सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के लिए उनके पास पर्याप्त सबूत मौजूद हैं. जबकि लालू प्रसाद के वकील का तर्क है कि उनके खिलाफ इस मामले में मुकदला चलाए रखने का कोई वैधानिक तर्क नहीं है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मैं दोषी नहीं: लालू यादव
इस दिन कोर्ट द्वारा आरोप तय होने के बाद लालू यादव ने कहा कि मैं दोषी नहीं हूं. जबकि राबड़ी देवी ने कहा कि मैं किसी तरह की साजिश और धोखाधड़ी में शामिल नहीं हूं.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: अचानक सुपौल रवाना हुए सांसद पप्पू यादव, कहा- गठबंधन धर्म सर्वोपरि
