‘…पुराने दिन वापस आएंगे’ कहकर लालू यादव कर रहे सतर्क, RJD सुप्रीमो ने आरक्षण को लेकर किया बड़ा दावा
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आरक्षण को लेकर अब बड़ा दावा कर दिया है. जानिए क्या बोले लालू यादव..
लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के बीच एकतरफ जहां संविधान के मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है तो वहीं इस बीच राजद सु्प्रीमो लालू यादव ने भाजपा पर संविधान बदलने की साजिश रचकर आरक्षण खत्म करने की तैयारी करने का आरोप लगाया है. लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखते हुए देश के लोगों को सतर्क किया है. भाजपा पर तीखा हमला करते हुए पार्टी को आरक्षण विरोधी बताया है. लालू यादव ने पुराने दिनों की वापसी की बात कहकर चेतावनी दी है.
आरक्षण खत्म करने की साजिश का किया दावा
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करके भाजपा को घेरा है. देशवासियों से अपील करते हुए उन्होंने दावा किया कि भाजपा आपका आरक्षण, देश का लोकतंत्र और संविधान खत्म करने पर तुल गयी है. लालू यादव आगे लिखते हैं कि देश का संविधान नहीं रहेगा तो देश में लोकतंत्र भी नहीं रहेगा. लालू यादव देश के लोगों के लिए आगे लिखते हैं कि आप देश के समान रूप से नागरिक भी नहीं रहेंगे. आप ऐसे नागरिक नहीं रहेंगे जिनके पास अधिकार होंगे, संवैधानिक सुरक्षा और उपचार के उपाय हों. आप चंद लोगों के गुलाम मात्र रह जाएंगे.
आरजेडी सुप्रीमो ने भाजपा को घेरा..
राजद सुप्रीमो ने ट्वीट में लिखा कि संविधान है तो आरक्षण है और आरक्षण है तो गैर बराबरी, उत्पीड़न एवं अत्याचार से सुरक्षा है. समानता का भाव है, उपचार है. भाजपाई चाल चरित्र से समता विरोधी हैं. ये लोग संविधान व आरक्षण खत्म कर समाज में गैर बराबरी बढ़ा लोगों को पुनः मानसिक गुलाम बनाना चाहते हैं.
ALSO READ: Monsoon 2024: बिहार में मानसून की इस दिन होगी एंट्री, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दी बड़ी जानकारी..
लालू ने दावे के पीछे की वजह को बताया..
लालू यादव ने इस दावे के पीछे की वजह भी बतायी. अपने ट्वीट में लिखा कि बार-बार भाजपा के नेता स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि वे लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, नया संविधान बनाना चाहते हैं, आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं लेकिन आरक्षण और संविधान विरोधी बयानबाजी पर प्रधानमंत्री मोदी और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसी भी नेता और प्रत्याशी पर कभी भी कोई भी कार्रवाई नहीं की है. स्पष्ट दिखता है उन्हें जानबूझकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी मिली हुई है. लालू यादव ने लिखा कि अपने ऐसे बयानों से भाजपाई लोग आरक्षण और संविधान के प्रति आपकी गंभीरता, सजगता और प्रतिबद्धता को जांचते हैं.
लालू यादव ने किया आगाह..
लालू यादव ने लोगों को अगाह करते हुए लिखा कि अगर आज आप संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में अपना योगदान नहीं करेंगे तो आप और आपकी आने वाली पीढ़ियां उसी प्रताड़ना और उपेक्षा के दुष्चक्र को जियेंगीं जिसे कभी आपके पूर्वजों ने जिया था. आपके उलाहना, उत्पीड़न और अभाव के पुराने दिन वापस आएंगे और हाथ मलने के अलावा आपके पास कोई उपाय नहीं रह जाएगा. लालू यादव ने इन वजहों को आधार बनाकर अपील किया कि लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और संविधान व आरक्षण विरोधी बीजेपी को कड़ा सबक सिखाएं.
आरक्षण पर दोनों तरफ से हमले जारी..
बता दें कि विपक्ष के द्वारा भाजपा पर संविधान बदलने की कोशिश के दावे किए जा रहे हैं. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरा भाजपा कुनबा इसे खारिज करता रहा है और विपक्ष पर भ्रम फैलाने की बात कही है. वहीं भाजपा ने विपक्ष पर आरोप लगाया है कि पिछड़े-अति पिछड़े गरीब के आरक्षण को मुसलमानों को देने की ये तैयारी कर रहे हैं. दोनों तरफ से सियासी हमले जारी हैं.