‘टाइगर जिंदा है…’ राबड़ी आवास के आगे लगे होर्डिंग, लालू यादव को ED-CBI के आगे डटकर खड़ा दिखाया

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव के लिए आरजेडी नेताओं ने राबड़ी आवास के सामने होर्डिंग लगाए हैं. जिसमें जांच एजेंसियों को निशाना बनाया गया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 20, 2025 11:06 AM

Bihar Politics: पूर्व रेलमंत्री सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव बुधवार को एकबार फिर से ईडी दफ्तर बुलाए गए जहां करीब चार घंटे तक उनसे जांच एजेंसी के अधिकारियों ने पूछताछ की. सैकड़ों की संख्या में राजद समर्थकों के साथ लालू यादव ईडी दफ्तर पहुंचे थे. वहीं अब पोस्टर के जरिए भी जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर निशाना साधा जा रहा है. राबड़ी आवास के सामने राजद सुप्रीमो के लिए पोस्टर लगाए गए हैं.

राबड़ी आवास के आगे लगे होर्डिंग

राबड़ी आवास के बाहर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं जिसमें लालू यादव के लिए ‘टाइगर जिंदा है’ लाइन लिखा गया है. वहीं एक संदेश दिया गया है- ‘ना झुका हूं, ना झुकुंगा.’ इस होर्डिंग में लालू यादव की एक तस्वीर बनायी गयी है. उनके हाथ-पांव को रस्सी के जरिए अलग-अलग तरफ से कुछ लोगों को खींचते हुए दिखाया गया है. जिसे जांच एजेंसी सीबीआई, ईडी, पीएमओ, आरएसएस के रूप में बताया गया है.

ALSO READ: जमीन के बदले नौकरी: लालू यादव से ईडी ने पूछे ये अहम सवाल, चार घंटे तक पटना दफ्तर में चली पूछताछ…

किसने लगवायी होर्डिंग

लालू यादव के लिए यह होर्डिंग राजद नेता निशांत मंडल (मधुबनी) और पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली (जहानाबाद) की ओर से लगाए गए हैं. इस होर्डिंग में सांकेतिक रूप से भाजपा के कुछ दिग्गज नेताओं की भी तस्वीर दिखायी गयी है. दरअसल, रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले में फिर एकबार लालू परिवार से पूछताछ शुरू हुई है.