क्या इसबार तेज प्रताप के बिना मनेगा लालू का जन्मदिन? पिछली बार बर्थडे पर कुछ इस अंदाज में दिखे थे पिता-पुत्र

Tej Pratap Yadav Wished Lalu Yadav: लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन इस बार सामाजिक सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जायेगा. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लालू यादव के जन्मदिन पर गरीबों को भोजन कराने, गरीब बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण तथा रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर और अन्य सामाजिक सेवा कार्यक्रम करने तैयारी कर रहे है.

By Radheshyam Kushwaha | June 7, 2025 12:24 PM

Tej Pratap Yadav Wished Lalu Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का 78 वां जन्मदिन 11 जून को सामाजिक सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जायेगा. इस संबंध में प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन पर बिहार के सभी जिलों में दलित-वंचित समाज के गांवों एवं टोलों में गरीबों को भोजन कराने, गरीब बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया जायेगा. हालांकि इसबार तेज प्रताप यादव इस बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल होंगे या नहीं इसे लेकर राजद के अंदर चर्चा का विषय बना हुआ है.

साल 2024 में आरजेडी कार्यालय में किया गया था लालू का बर्थडे सेलिब्रेशन

साल 2024 में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के 77वें जन्मदिन को पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में भव्य तरीके से मनाया गया था. इसको लेकर व्यापक तैयारियां की गईं थी. आरजेडी दफ्तर को दुल्लहन की तरह सजाया गया था. पटना ऑफिस में लालू यादव कार्यकर्ताओं के बीच 77 पाउंड का केक काटा था.

क्या तेज प्रताप यादव बर्थडे पार्टी में होंगे शामिल?

राजद अध्यक्ष ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के साथ साथ परिवार से भी बाहर कर दिया है. तेज प्रताप को यह सजा उनके प्रेम-प्रसंग से जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट के कारण मिली है. इधर तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा था कि मेरी दुनिया हमारे मम्मी पापा ही हैं. मम्मी पापा मेरे लिए भगवान से बढ़कर हैं. वहीं अब हर कोई यह जानना चाहता है कि 11 जून को लालू यादव के बर्थडे सेलिब्रेशन में क्या इस बार तेजप्रताप यादव शामिल होंगे या फिर वो अपने कार्यालय में पिता का बर्थडे पार्टी मनाएंगे.

तेज प्रताप के दफ्तर में लालू-राबड़ी की तस्वीर

विधायक तेज प्रताप यादव ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर अपने दफ्तर का वीडियो साझा किया है. उनके दफ्तर में उनकी सीट के ठीक पीछे मां राबड़ी देवी और पिता लालू प्रसाद की तस्वीर टंगी है. बड़े करीने से सजे इस ऑफिस में बड़ी-सी सीट और टेबल और उस पर मोर पंख युक्त खास कृति दिख रही है. इस दफ्तर में वह खुद हाफ शर्ट और ब्लैक पेंट पहने अपने अंदाज में प्रवेश कर कुर्सी पर बैठ जाते हैं. सियासी जानकारों के अनुसार इस पूरे परिदृश्य में वह अपने आत्मविश्वास का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. अपने इस वीडियो को एक्स हैंडल पर साझा करते हुए लिखा है कि ‘हमारे सभी सपने साकार हो सकते हैं; यदि हममें उन्हें पूरा करने का साहस हो’. एक्स हैंडल पर वह करीब पांच दिन बाद दिखे हैं. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर अपने परिवार के प्रति पूरी आस्था व्यक्त की थी.

78 वर्ष के हुए आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का जन्म 11 जून 1948 को गोपालगंज के फुलवरिया गांव में हुआ था. लालू यादव के पिता का नाम कुंदन राय और माता का नाम मरछिया देवी है. 1973 में उनकी शादी राबड़ी देवी से हुई. लालू यादव के 7 बेटियां और 2 बेटे हैं. लालू यादव 1970 में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष बने. वहीं 29 साल में 1977 में पहली बार सांसद बने थे. 1990 से 1997 तक वह बिहार के मुख्यमंत्री बने रहे, जबकि 2004 से 2009 तक देश के रेल मंत्री भी रहे.

Also Read: सीवान से विकास की नयी गाथा लिखेंगे पीएम मोदी, BJP नेताओं ने नौ जून को बुलाई एनडीए की बैठक