RJD ने BJP पर तेज किए हमले, पीएम मोदी के जन्मदिन पर बिहार में बड़े आयोजन की तैयारी में जुटी भाजपा

Bihar Politics: पीएम मोदी के जन्मदिन पर बिहार भाजपा का बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है. इधर, राजद ने भाजपा पर हमले तेज कर दिए हैं. तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की बात अब राजद और जोर-शोर से करने लगी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 5, 2025 9:54 PM

बिहार का सियासी पारा इन दिनों चढ़ा हुआ है. विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले तमाम सियासी दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. एकतरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से महात्मा गांधी की जयंती यानी 2 अक्टूबर तक बिहार भाजपा पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा चलाएगी तो दूसरी ओर राजद ने भाजपा पर हमले तेज कर दिए हैं. राजद सुप्रीमो समेत पूरा आरजेडी कुनबा अब बीजेपी को घेरता दिख रहा है.

लालू यादव का x पर पोस्ट, लिखा- मोदी का गुजराती फॉर्मूला अब बिहार में नहीं चलेगा

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक खास पोस्ट साझा की है. इसमें एक बैनर पर लिखा है कि मोदी सरकार ने बिहार को नहीं दी है फैक्ट्री. बिहार में अब कभी नहीं मिलेगी विक्ट्री . इस संदर्भ में उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर अपनी खास शैली में लिखा है कि ऐ मोदी जी, विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में? ये गुजराती फॉर्मूला बिहार में नहीं चलेगा.इस दौरान एक्स हैंडल पर उन्होंने लिखा है कि बिहार बंद के दौरान सम्राट चौधरी और अमित शाह के लोगों ने उत्पात मचाया था.

ALSO READ: बिहार में घूसखोरों की होने लगी ताबड़तोड़ गिरफ्तारी, निगरानी का यह प्रयोग दिखा रहा रंग

तेजस्वी ने बिहार बंद पर भाजपा को फिर घेरा

राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा के बिहार बंद पर शुक्रवार को फिर घेरा है. उन्होंने पोस्ट करके लिखा-‘वाह मोदी जी वाह!’ गुजरात के रहने वाले मोदी ने वोट की खेती के लिए बिहार बंद में आम बिहारियों को परेशान करने का निर्णय ले लिया. शायद अभी उन्हें बढ़िया स्क्रिप्ट के साथ और अधिक टेसू बहाने होंगे.जारी बयान में राजद नेता ने कहा कि काश! रैली की तरह बिहार बंद के लिए भी भाड़े पर लोग बुला लेते. जैसे रैली में पुलिस और प्रशासन पर दबाव देते हैं ऐसे ही बंद के लिए पुलिस को ही बोल देते वो ही ट्रैफिक रुकवा देती. उन्होंने आरोप लगाया कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने गुरुवार को बिहार में दुनियाभर की गुंडागर्दी की. x पर लिखा- भाजपाइयों ने तमाम जतन किये, फिर भी ये नकारे लोग पंचायत तो छोड़िए एक वार्ड तक बंद नहीं करा पाये.

MLC कारी शोएब का भाजपा पर हमला

तेजस्वी के करीबी राजद एमएलसी कारी शोएब ने भी भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने भाजपा को हंगामा करने वाली पार्टी बताकर कहा कि राज्य की जनता और उनके मुद्दों से भाजपा को कोई मतलब नहीं है. बिहार में इस बार तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे और आरजेडी की सरकार बनते ही सिलेंडर की कीमत घटाकर 500 रुपए किया जाएगा. गरीब परिवार के हर सदस्य को 10 किलो अनाज हमारी सरकार देगी. माई बहन योजना चलाकर सभी वर्गों की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए दिया जाएगा. कारी शोएब ने कहा कि लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री बने तो सबसे पहले अतिपिछड़ा वर्ग के 12 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया. एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अभी बिहार में अपराध चरम पर है. अब तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाकर बिहार के विकास में रफ्तार लाना है.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा की बड़ी तैयारी

दूसरी ओर बीजेपी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से बिहार भाजपा पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा चलाएगी, जो महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान हर जिले में रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे, स्वच्छता अभियान चलेगा तथा खादी और वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम होंगे. इसको लेकर शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में सेवा पखवाड़ा सह संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया. 17 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वर्चुअल तरीके से पीएम मोदी का संबोधन भी सुनाया जाएगा.