पुलिस मुख्यालय की चिट्ठी को लेकर लालू-राबड़ी ने बिहार सरकार को बताया ‘बेशर्म’, तेजस्वी ने पटना में चिट्ठी के लगाये पोस्टर

पटना : पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी द्वारा प्रवासी मजदूरों को बिहार के लिए खतरा बताये जाने के मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और राबड़ी देवी ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. दोनों आरजेडी नेताओं ने कहा है कि बिहार सरकार बेशर्म है. प्रवासी मजदूरों को अपराधी और गुंडा बता रहे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव ने शनिवार को पोस्टर लगा कर सरकार पर हमला बोला है. मालूम हो कि एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने पटना समेत सूबे के सभी आरक्षी अधीक्षकों को एक पत्र जारी कर दिया था. इस पत्र में उन्होंने सभी जिले के एसपी को अपने जिले में अपराध को लेकर अलर्ट रहने को कहा था.

By Kaushal Kishor | June 6, 2020 3:07 PM

पटना : पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी द्वारा प्रवासी मजदूरों को बिहार के लिए खतरा बताये जाने के मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और राबड़ी देवी ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. दोनों आरजेडी नेताओं ने कहा है कि बिहार सरकार बेशर्म है. प्रवासी मजदूरों को अपराधी और गुंडा बता रहे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव ने शनिवार को पोस्टर लगा कर सरकार पर हमला बोला है. मालूम हो कि एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने पटना समेत सूबे के सभी आरक्षी अधीक्षकों को एक पत्र जारी कर दिया था. इस पत्र में उन्होंने सभी जिले के एसपी को अपने जिले में अपराध को लेकर अलर्ट रहने को कहा था.

Also Read: थाना परिसर में धरने पर बैठे गया के जेडीयू सांसद विजय कुमार, हाई ब्लड प्रेशर से बिगड़ी तबीयत
पुलिस मुख्यालय की चिट्ठी को लेकर लालू-राबड़ी ने बिहार सरकार को बताया 'बेशर्म', तेजस्वी ने पटना में चिट्ठी के लगाये पोस्टर 2

जानकारी के मुताबिक, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ”बेजान सरकारों को जनता के जान की कोई परवाह नहीं होती. बिहार सरकार ने बेरहमी और बेशर्मी की सारी सीमा लांघ दिया है. अपने बिहारी श्रमिक भाईयों को अपराधी और गाली समझने वाली सरकार को जड़ से उखाड़ के फेंकना है.”

वहीं, उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी ट्वीट कर कहा है कि ”सोयी सरकार चुनावी रैली के लिए जागी है, इन मजदूरों की मौत, दुःख तकलीफो पर कौन ध्यान देगा? बिहार की बेशर्म सरकार ने श्रमिक भाइयों की कोई मदद नहीं की. अब जब वो अपने दम पर बिहार लौटे हैं, तो नीतीश कुमार और सुशील मोदी उन्हें गुंडा, लुटेरा और अपराधी कह रहे हैं. शर्म आनी चाहिए इन्हें.”

इसके बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में पोस्टर लगा कर बिहार सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ”नकारा और निकम्मी बिहार सरकार की गरीबों के प्रति नफरती सोच को उजागर करने के लिए इस चिट्ठी के होर्डिंग को आज हमने पटना में लगाया. सभी न्यायप्रिय साथियों से आह्वान करता हूं कि श्रमिकों का अपमान करनेवाली इस निर्दयी सरकार की गरीबों के प्रति घृणित सोच को गांव-गांव तक उजागर करें.”

मालूम हो कि एक दिन पहले तेजस्वी यादव ने वीडियो जारी कर सरकार पर हमला बोला था. इसके बाद बैकफुट पर जाते एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार की ओर से एक और पत्र जारी कर सफाई भी दी जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version