लालू-राबड़ी राज बिहार के लिए दुर्भाग्य से कम नहीं था: मंगल

स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को कहा है कि लालू-राबड़ी राज बिहार के लिए किसी दुर्भाग्य और अभिशाप से कम नहीं था.

By RAKESH RANJAN | July 21, 2025 12:01 AM

पटना. स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को कहा है कि लालू-राबड़ी राज बिहार के लिए किसी दुर्भाग्य और अभिशाप से कम नहीं था. लालू प्रसाद के जमाने में पुलिस का इकबाल खत्म था. थाने में गाड़ी रहती भी थी, तो डीजल नहीं रहता था, पेट्रोलिंग नहीं होती थी. कभी भी जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर नहीं उतरीं. लालू प्रसाद के करीबियों का भी आतंक था. उनके शासन में हुए कई हत्याकांड लोगों को आज तक याद हैं. लालू के कार्यकाल में चार्जशीट दाखिल होना और अपराधियों का जेल जाना सपना था. वहीं, 2005 के अंत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के सहयोग से सरकार बनायी. उसके बाद अपराधियों में कानून का खौफ बढ़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है