Lalu Prasad Yadav In Patna: 9 माह बाद दिल्ली से पटना पहुंचे लालू प्रसाद, कार्यकर्ताओं ने कहा गरीबों का मसीहा

Lalu Prasad Yadav In Patna लालू प्रसाद यादव शुक्रवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता उपस्थित थे. लालू प्रसाद यादव ने एयरपोर्ट पर सभी कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. लालू प्रसाद करीब नौ माह बाद गुरुवार को पटना पहुंचे हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 28, 2023 4:59 PM

Lalu Prasad Yadav News लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav reached Patna) शुक्रवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. उनकी एक झलक पाने के लिए पटना एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता उपस्थित थे. लालू प्रसाद यादव के एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने जमकर लालू प्रसाद के पक्ष में नारे लगाए. लालू प्रसाद ने भी अपने कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया. तेज भी होने की संभावना है. पटना एयरपोर्ट पर अपने नेता की स्वागत के लिए पहुंचे आरजेडी कार्यकार्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. पटना के सभी सीनियर नेता भी लालू प्रसाद के पटना पहुंचने पर काफी खुश दिखे.लालू प्रसाद करीब नौ माह बाद गुरुवार को पटना पहुंचे हैं.

सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू प्रसाद पहली बार पटना पहुंचे हैं. उनके साथ दिल्ली से उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी बेटी मीसा भारती और बड़ा बेटा तेजप्रताप यादव भी दिल्ली से पटना आए. लालू प्रसाद का 5 दिसंबर 2022 को किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था.उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने ही उन्हें किडनी डोनेट की थी. सिंगापुर से ऑपरेशन के बाद लालू प्रसाद दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी और राज्य सभा सदस्य मीसा भारती के यहां रह रहे थे.

बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन (Anand Mohan) की हुई रिहाई के एक दिन बाद लालू प्रसाद पटना पहुंचे हैं. आनंद मोहन को लेकर बिहार में काफी सियासी हलचले बढ़ी हुई है.इस बीच लालू प्रसाद के पटना पहुंचने पर यह अनुमान लागाया जा रहा है कि आनंद मोहन को लेकर बिहार में सियासी तापमान और बढ़ेगा. इससे पहले लालू प्रसाद दिल्ली में सपा प्रमुख अखिलेश प्रसाद से भी मुलाकात हुई है. सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं के इस मुलाकात के बाद बिहार में सियासी हलचलें तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि लालू प्रसाद के पटना में कैंप करने के बाद नीतीश कुमार की ओर से चलायी जा रही विपक्षी एकता के लिए मुहिम तेज होगी.

Next Article

Exit mobile version