Viral Video: सलमान खान की बर्थडे पार्टी में फैंस से घिरे MS Dhoni, कार आगे बढ़ाना हुआ मुश्किल

MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन कूल एमएस धोनी सलमान खान का 60वां जन्मदिन मनाने उनके पनवेल स्थित फॉर्महाउस पहुंचे और एक समय तो फैंस से बुरी तरह घिर गए. धोनी के साथ सेल्फी लेने के लिए फैंस दौड़ पड़े और उनकी कार को चारों तरफ से घेर लिया. काफी देर तक धोनी फैंस के बीच फंसे रहे. धोनी और सलमान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई हैं.

By AmleshNandan Sinha | December 27, 2025 5:57 PM

MS Dhoni: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अपने पनवेल स्थित फॉर्महाउस में अपने खास दोस्तों, परिवार के सदस्यों और कुछ खास लोगों के साथ अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास दिन को और अधिक यादगार बनाने के लिए पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी में उनके फॉर्महाउस पहुंचे और अपनी पत्नी साक्षी धोनी और बेटी जीवा को भी साथ ले गए. ऑनलाइन वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में क्रिकेटर को पार्टी में अपने आगमन पर प्रशंसकों की दीवानगी को देखकर मुस्कुराते हुए देखा गया. जल्द ही क्रिकेटर की जन्मदिन मनाने वाले सलमान से बातचीत करते हुए तस्वीरें भी ऑनलाइन वायरल होने लगीं.

फैंस ने घेर ली एमएस धोनी की कार

एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एमएस धोनी एक समय अपने फैंस के बीच लगभग फंस गए और उनकी गाड़ी को एक इंच भी आगे बढ़ाना मुश्किल हो रहा था. लोग कार के बाहर से ही उनके साथ सेल्फी लेने के लिए परेशान थे और धोनी गाड़ी की आगे वाली सीट पर बैठे मुस्करा रहे थे. एक फैन ने उनकी कार की विंडस्क्रीन पर लगी धूल अपने हाथों से साफ की, जिससे उनका चेहरा साफ दिखाई पड़ सके. तस्वीरों में धोनी काले रंग के कपड़ों में नजर आ रहे हैं, जिसके ऊपर उन्होंने पीली जैकेट पहनी हुई है, जिससे समारोह में एक स्टाइलिश टच जुड़ गया.

सलमान के साथ धोनी की तस्वीरें भी वायरल

कुछ तस्वीरों में धोनी, सलमान और अन्य उपस्थित लोगों के साथ कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं. सलमान ने अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया. वायरल हो रहे वीडियो में एक भावुक क्षण कैद हुआ है, जब सलमान ने अपने पिता सलीम के हाथ में चाकू रखकर अपना जन्मदिन का केक काटा, जबकि उनकी मां सलमा खान मुस्कुराते हुए देख रही थीं. अपने जन्मदिन पर, सलमान ने एक बड़ा सफेद चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी केक काटा, जबकि उनके भाई-बहन, भतीजे और भतीजियां, उनके कई मेहमानों के साथ मिलकर हैप्पी बर्थडे गाना गा रहे थे.

सोशल मीडिया पर सलमान को मिल रही बधाइयां

सलमान के भाई सोहेल भी सलीम की मदद करते हुए और केक काटने की रस्म के दौरान उन्हें खड़े रहने में सहायता करते हुए देखे गए. दिनभर कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर सलमान को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. नई मां बनी कैटरीना कैफ ने सलमान के लिए एक खास पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘टाइगर टाइगर टाइगर! आप जैसे महामानव को 60वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपका हर दिन प्यार और रोशनी से भरा रहे.’ इससे पहले दिन में, सुपरस्टार के लंबे समय से बॉडीगार्ड रहे शेरा ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘मेरे मालिक सलमान खान को 60वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैंने अनगिनत उतार-चढ़ावों में आपका साथ दिया है और एक चीज जो कभी नहीं बदली, वह है हर चुनौती का सामना शान, शक्ति और मौन के साथ करने का आपका रवैया. इसीलिए आप सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि सबसे बड़े सुपरस्टार हैं.’

ये भी पढ़ें…

रोहित-कोहली के बाद अब शुभमन गिल की बारी, खेलेंगे Vijay Hazare Trophy के इतने मैच

विराट कोहली की दरियादिली, VHT में जिस स्पिनर ने किया आउट, उसी के साथ ली सेल्फी; दिया ऑटोग्राफ वाला बॉल