राजपूत समाज के इतिहास तोड़ मरोड़ कर किया जा रहा पेश

patna news: मसौढ़ी. वीर शिरोमणि राणा सांगा पर सपा के राज्यसभा सांसद द्वारा पिछले दिनों की गयी अमर्यादित टिप्पणी को लेकर क्षत्रिय समाज आज भी आक्रोशित है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 13, 2025 11:25 PM

मसौढ़ी. वीर शिरोमणि राणा सांगा पर सपा के राज्यसभा सांसद द्वारा पिछले दिनों की गयी अमर्यादित टिप्पणी को लेकर क्षत्रिय समाज आज भी आक्रोशित है. रविवार को बिहार राजपूत करनी सेना के तत्वावधान में स्थानीय वीर कुंवर सिंह काॅलोनी, सरवां में क्षत्रिय सम्मान रैली का आयोजन किया गया. राजपूत करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने समाज की एकता व एकजुटता पर बल देते हुए आरोप लगाया कि कुछ लोग राजपूत समाज के वीरतापूर्ण इतिहास को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन ने कहा कि हिन्दुस्तान राणा सांगा का अपमान नहीं सहेगा. रणविजय सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम पूरे मसौढ़ी इलाके में अपने समाज को संगठित कर उनके बौद्धिक और रचनात्मक विकास के लिए हमेशा सहयोग देते रहेंगे. मौके पर कई बिहटा हवाई अड्डा का नाम बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर करने, ईडब्ल्यूएस आरक्षण का सरलीकरण करने, बाबू वीर कुंवर सिंह को भारत रत्न देने, क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का गठन करने, पटना में एक क्षत्रिय छात्रावास का निर्माण करने की मांग शामिल है. मौके पर शिवपूजन सिंह, आदित्य प्रकाश, गोलू, विक्की सिंह राणा, शिवम सिंह, अभय सिंह, जितेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, महाराणा सिंह, कौशल सिंह, अजय सिंह, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, श्याम कुमार, दीपक कुमार,रवींद्र सिंह, शैलेन्द्र कुमार, अमृतेश सिंह, रामानंद सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है