पटना की कृतिराज ने राष्ट्रीय सब जूनियर पावर लिफ्टिंग में जीते तीन कांस्य, कॉमनवेल्थ गेम के लिए हुआ चयन

कृति ने बताया कि खेल के प्रति बचपन से ही उसे लगाव रहा है. जिम जाती रही जहां पावरलिफ्टिंग के लिए कर्ण कुमार ने प्रोत्साहित किया और उनकी देखरेख में आज इस मुकाम तक पहुंची है. उसे दुख है कि बिहार में पावरलिफ्टिंग के लिए कोई प्रशिक्षण संस्थान नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2022 12:57 PM

हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पटना के खुसरूपुर की बेटी कृतिराज सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में कृति ने तीन कांस्य पदक जीते. कृति का नवंबर में न्यूजीलैंड में होने वाले सब जूनियर पावरलिफ्टिंग कॉमनवेल्थ गेम के लिए चयन हो गया है. बता दें हैदराबाद में राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता पांच जुलाई से शुरू होकर 10 जुलाई को समाप्त हुई.

घर पर हुआ जोरदार स्वागत

सोमवार को हैदराबाद से कृति का प्रखंड के बड़ा हसनपुर अपने घर पहुंची. घर पहुंचते ही कृति के माता-पिता ने अपनी बेटी का जोरदार स्वागत किया. नवंबर के अंतिम सप्ताह में वह कॉमनवेल्थ गेम में भाग लेने न्यूजीलैंड जाने की सोच रही है. कृति के समक्ष आर्थिक समस्या है. न्यूजीलैंड जाने के लिए लगभग आठ लाख रुपये चाहिए.

कर रही है बीपीएड की पढ़ाई 

कृति के पिता गांव में एक मामूली किसान और माता गृहिणी हैं. पांच बहनों में कृति सबसे छोटी है. कृति ने अपनी शुरुआती पढ़ाई खुसरूपुर के इन्फेंट जीसस एकेडमी से दसवीं फिर बीडी पब्लिक कॉलेज से इंटर की पढ़ाई की. फिलवक्त वह गुवाहाटी (असम) के लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन से बीपीएड कर रही है.

Also Read: पुलिस ने शराबबंदी कानून तोड़ने पर German Shepherd Dog को किया गिरफ्तार, खिलाना पड़ रहा दूध और कॉर्नफ्लैक्स
बिहार में पावरलिफ्टिंग के लिए कोई प्रशिक्षण संस्थान नहीं

कृति ने बताया कि खेल के प्रति बचपन से ही उसे लगाव रहा है. जिम जाती रही जहां पावरलिफ्टिंग के लिए कर्ण कुमार ने प्रोत्साहित किया और उनकी देखरेख में आज इस मुकाम तक पहुंची है. उसे दुख है कि बिहार में पावरलिफ्टिंग के लिए कोई प्रशिक्षण संस्थान नहीं है. इस खेल के लिए बिहार सरकार कोई सहायता नहीं देती है. इस मुकाम तक पहुंचने में कृति के माता पिता ने उसकी हर संभव मदद की है. कृति के इस सफलता से प्रखंड के लोगों में खुशी की लहर है. लोग कृति के घर पहुंच बधाइयां दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version