केके पाठक को केंद्रीय मंत्रिमंडल सचिवालय में बड़ा पद मिला, इस IAS के मार्गदर्शन में अब होगा बिहार चुनाव…

KK Pathak News: बिहार के चर्चित IAS अफसर केके पाठक को केंद्र में बड़ी जिम्मेवारी मिली है. उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल सचिवालय में अपर सचिव बनाया गया है. जबकि तीन IAS को बड़ी भूमिका दी गयी है. विनोद सिंह गुंजियाल बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बने हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 27, 2025 6:19 AM

Bihar IAS News: बिहार सरकार ने चर्चित आईएएस अधिकारी और राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य केके पाठक (KK Pathak) और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव डॉ. एन सरवन कुमार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की मंजूरी दे दी है. दोनों की जिम्मेवारी अब तय कर दी गयी है. केके पाठक केंद्रीय कैबिनेट के लिए काम करेंगे जबकि डॉ. एन सरवन कुमार दिल्ली विकास प्राधिकार के उपाध्यक्ष बनाए गए.

बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बने विनोद सिंह गुंजियाल

वहीं, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल को बिहार का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव, निर्वाचन विभाग के पद पर पदस्थापित किया है. शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अलग-अलग अधिसूचना जारी कर दी है.

ALSO READ: Bihar Rain: बिहार में 45 डिग्री गर्मी से बारिश-आंधी देगी राहत, पटना समेत इन जिलों में आज से बदलेगा मौसम…

केके पाठक अब यहां देंगे योगदान…

अधिसूचना के अनुसार, केके पाठक को नवनियुक्त पद पर योगदान देने के लिए एक मई 2025 के प्रभाव से विरमित किया गया है. उन्हें केंद्रीय कैबिनेट का अपर सचिव बनाया गया है. वहीं, डॉ. एन सरवन कुमार को दिल्ली विकास प्राधिकार के उपाध्यक्ष बने हैं. वर्तमान पद का त्याग करने की तिथि से डॉ. सरवन को विरमित माना जाएगा.

विनोद सिंह गुंजियाल के मार्गदर्शन में ही होगा बिहार चुनाव

केके पाठक 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. वहीं, डॉ. एन सरवन कुमार 2000 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं, जबकि, विनोद सिंह गुंजियाल 2007 बैच के आईएएस हैं. एक दिन पूर्व, भारत निर्वाचन आयोग ने विनोद सिंह गुंजियाल को बिहार का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नामित किए जाने की अधिसूचना जारी की थी. बिहार विधानसभा का आगामी चुनाव विनोद सिंह गुंजियाल के ही मार्गदर्शन में संचालित किया जाएगा.