पटना पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य, महावीर मन्दिर में की युग्म हनुमानजी की पूजा-अर्चना

पटना के महावीर मन्दिर में श्री चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी श्री राम भद्राचार्य जी महाराज पहुंचे जहां उन्होंने महावीर हनुमानजी की युग्म प्रतिमाओं एवं राम-जानकी-लक्ष्मण की प्रतिमाओं का दर्शन किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2022 3:25 PM

पटना के महावीर मन्दिर में बुधवार को देर शाम श्री चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी श्री राम भद्राचार्य जी महाराज पहुंचे जहां महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य श्री किशोर कुणाल ने मन्दिर के पूर्वी मुख्य द्वार पर फूल – मालाओं के साथ उनका स्वागत किया.

हनुमान जी की युग्म प्रतिमाओं की पूजा की 

सीधे गर्भगृह जाकर स्वामी रामभद्राचार्य जी ने महावीर हनुमानजी की युग्म प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना की उसके बाद उन्होंने गर्भ गृह में स्थित राम-जानकी-लक्ष्मण की प्रतिमाओं का भी दर्शन-पूजन किया. विश्व प्रसिद्ध संत ने सस्वर पाठ कर हनुमानजी की स्तुति भी की.

स्वामी रामभद्राचार्य जी कुछ देर मन्दिर में रुके

मंदिर के गर्भगृह में महावीर मन्दिर के पुजारी आचार्य अवधेश दास, वैदेही शरण दास और रोहित दास ने रामकथा मर्मज्ञ स्वामी रामभद्राचार्य जी और उनके उत्तराधिकारी रामचंद्र दास जी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. जगद्गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी कुछ देर मन्दिर में रुके.

Also Read: बिहार में दवा विक्रेता अब नहीं वसूल सकेंगे मनमानी कीमत, सरकार कर रही ये तैयारी
मन्दिर प्रकाशन की पुस्तक भेंट में दी गई 

इस अवसर पर आचार्य किशोर कुणाल ने उन्हें महावीर मन्दिर प्रकाशन की डॉ रामतवज्ञा शर्मा लिखित तुलसी साहित्य पर अनार्ष प्रबन्धों की छाया और आचार्य किशोर कुणाल एवं पं. भवनाथ झा के द्वारा संपादित मुण्डेश्वरी मन्दिर पर केन्द्रित पुस्तक भेंट में दी.

मौके पर कई लोग रहें उपस्थित 

संत घनश्याम दास हंस ने उन्हें गुरुमाता लोनादासी जीवन दर्शन नामक पुस्तिका भी भेंट की. इस अवसर पर बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य गणपति त्रिवेदी, बिहार प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी डाॅ उपेन्द्रनाथ पांडेय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version