Video: खेसारी लाल यादव की नयी फिल्म मचा रही धूम, परिवार के साथ देख सकते हैं यह भोजपुरी मूवी…
Bhojpuri News: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और रति पांडेय की एक फिल्म रिश्ते धूम मचा रही है. इस फिल्म को परिवार के साथ देख सकते हैं.
Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री रति पांडेय की फिल्म ‘रिश्ते’ धूम मचा रही है. होली के खास मौके पर यह फिल्म रीलिज की गयी. एसआरके म्यूजिक के बैनर तले बनी इस फिल्म को बड़े स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया.
बेहद खास तरह की है यह फिल्म
फिल्म के निर्माता शर्मिला आर. सिंह और रौशन सिंह ने बताया कि यह भोजपुरी फिल्म किस तरह खास है और भोजपुरी के साथ-साथ हिंदी भाषी दर्शक भी इस फिल्म का आनंद ले रहे हैं.
परिवार को जोड़ने में मददगार होगी फिल्म- खेसारी
अपनी फिल्म ‘रिश्ते’ को खेसारीलाल यादव एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा बताते हैं. उनका कहना है कि यह फिल्म परिवार को जोड़ने का काम करेगी और दर्शकों के दिलों को यह छूएगी.
दर्शकों को फिल्म में दिखेगा अपना अक्स
अभिनेत्री रति पांडेय फिल्म की कहानी और किरदार को दमदार बताती हैं. उनका कहना है कि जो भी दर्शक इस फिल्म को देखेंगे इसमें उन्हें अपना ही अक्स दिखाई देगा.
परिवार के साथ बैठकर देख सकेंगे फिल्म
रिश्ते फिल्म के निर्माता रौशन सिंह कहते हैं कि यह फिल्म एक सामाजिक संदेश भी है. इस फिल्म को अपने परिवार के साथ भी दर्शक देख सकते हैं. इस फिल्म का हर दृश्य रिश्तों की अहमियत को बताने के लिए ही बनाया गया है.
भावनात्मक कहानी वाली फिल्म
भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप संगीतकारों ने इसमें म्यूजिक दिया है. परिवारिक और भावनात्मक कहानी वाली इस फिल्म को आप परिवार के साथ जाकर देख सकते हैं.
