Kal Ka Mausam: 16 अगस्त को आधे बिहार में IMD का बड़ा अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश के साथ गिरेगा ठनका

Kal Ka Mausam: बिहार के जिलों में रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही कुछ हिस्सों में बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है.

By Preeti Dayal | August 15, 2025 1:54 PM

Kal Ka Mausam: बिहार के जिलों में रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग की तरफ से 16 अगस्त को बिहार के 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. इसके साथ ही ठनका गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा कुछ हिस्सों में बारिश भी हो सकती है.

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है उनमें सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधेपुरा, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई शामिल हैं. जबकि आधे बिहार में कोई भी अलर्ट नहीं है.

बिहार में कुछ दिनों तक ऐसी ही बनी रहेगी स्थिति

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल बिहार के जिलों में कुछ ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. 19 तारीख तक बिहार में कहीं-कहीं बारिश होती रहेगी. जबकि 20 और 21 अगस्त से फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा. 20 अगस्त को पूरे बिहार में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दिन कई जिलों में भारी बारिश भी होगी.

बिहार के कई जिलों में बाढ़

दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश के कारण कई नदियां उफन आई है. बिहार के कई इलाके फिलहाल बाढ़ प्रभावित हो गए हैं. कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति के कारण लोगों को उनका घर छोड़ना पड़ रहा. ऐसे में आज ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किए. अधिकारियों से पूरी जानकारी ली. इससे पहले राहत बचाव कार्य को लेकर सीएम नीतीश ने हाई लेवल मीटिंग भी की थी.

14 अगस्त को कैसा रहा मौसम का हाल?

पिछले 24 घंटे की बात करें तो, राज्य के 5 जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई. इस दौरान सबसे अधिक सहरसा में 2.1 मिलीमीटर पानी गिरा. राज्य के अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई. मौसम विभाग की माने तो, बिहार में सबसे ज्यादा तापमान पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, सबसे कम 25 डिग्री सेल्सियस गयाजी और वैशाली में रहा.

Also Read: Vande Bharat Express: बिहार के इस शहर से कल वंदे भारत ट्रेन को दिखाई जाएगी हरी झंडी, जानिए रूट और टाइमिंग