Kal Ka Mausam: 9 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Kal Ka Mausam: बिहार के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. इस बीच 9 अगस्त को बिहार के 9 जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग की ओर से इन जिलों के अलावा अन्य जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.
Kal Ka Mausam: बिहार के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. इस बीच पटना मौसम विभाग की ओर से 9 अगस्त यानी कि रक्षाबंधन के दिन बिहार के 9 जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी जारी की गई है. उन जिलों में शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर शामिल है.
कैसा रहेगा तापमान?
मौसम विभाग की माने तो, इन 9 जिलों के साथ बिहार के कई अन्य जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. वहीं, अगले 3 से 4 दिनों में राज्य के अधिकांश जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
अगले 2 से 3 घंटे के लिए अलर्ट
इस बीच मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो से तीन घंटों में पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजप्फरपुर, नालंदा, बांका, मुंगेर, सहरसा, समस्तीपुर, पटना, भागलपुर, बेगूसराय और दरभंगा जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने, बादल गरजने और ठनका गिरने की भी संभावना जताई गई है.
पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम?
पिछले 24 घंटों में बारिश ने रफ्तार पकड़ी है. फिर भी अब तक बिहार में सामान्य से 27% कम बारिश हुई है. राज्य में अब तक 560.4 मिमी के मुकाबले सिर्फ 409.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो खेती और जल संसाधनों के लिए चिंता का विषय है.
यहां हुई 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश
बीते 24 घंटे में रोहतास में सबसे अधिक 56.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है. भभुआ में 37.6 मिमी, औरंगाबाद में 22.6 मिमी, गया में 20.6 मिमी और बांका में 15.8 मिमी वर्षा हुई है. लगातार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है. बिहार की गंगा, गंडक, कोसी, पुनपुन समेत कई नदियां उफान पर है.
