Kal Ka Mausam: बिहार के 13 जिलों में 7 अगस्त को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया बड़ा अलर्ट
Kal Ka Mausam: बिहार के जिलों में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. इस बीच पटना मौसम विभाग की ओर से 7 अगस्त को उत्तर बिहार के 13 जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान बादल गरजने और ठनका गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.
Kal Ka Mausam: बिहार के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस बीच 7 अगस्त को उत्तर बिहार के 13 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान पटना मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. इन 13 जिलों में भयंकर बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. इसके साथ ही बादल गरजने और ठनका गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.
इन 13 जिलों में होगी भयंकर बारिश…
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर बिहार के 13 जिलों में सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधुबनी, बांका, जमुई, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण शामिल है. इन सभी जिलों में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. खासकर किसानों को बारिश के दौरान खुले में नहीं रहने की सलाह दी गई है.
इस वजह से बिगड़ा रहेगा मौसम…
मौसम विभाग की माने तो, बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. 8 अगस्त के आस-पास दक्षिणी बांग्लादेश और आस-पास के क्षेत्रों में एक ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान बिहार के उत्तर पश्चिम और उत्तर मध्य भाग के अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना है. इसके अलावा पूर्वी भाग के कुछ स्थानों पर भी बारिश की संभावना है.
बिहार में अगले 48 घंटों के दौरान तापमान
बिहार के जिलों में तापमान की बात करें तो अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों के अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने का अनुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान में अगले 3-4 दिनों में इसमें कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
बिहार की नदियां उफनाई
बिहार में हो रही लगातार बारिश के कारण गंगा, गंडक, कोसी, सोन, बागमती के साथ राज्य की कई नदियां उफनाई हुई है. कई इलाकों में पानी घुसने के कारण स्थिति भयावह बन जा रही है. लोगों को उनका खुद का घर छोड़ने का खतरा सता रहा है.
