Kal Ka Mausam: 25 अगस्त को पूरे बिहार में रहेगा अलर्ट, इन जिलों में भयंकर बारिश की IMD ने जारी की चेतावनी
Kal Ka Mausam: 25 अगस्त को पूरे बिहार में अलर्ट जारी किया गया है. कल सभी जिलों में ठनका गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की गई. इसके साथ ही गयाजी, नवादा और जमुई जिले में भयंकर बारिश का अलर्ट है.
Kal Ka Mausam: बिहार में बारिश का दौर जारी है. इस बीच 25 अगस्त को पटना मौसम विभाग की तरफ से पूरे बिहार में येलो अलर्ट जारी किया गया है. कल गयाजी, नवादा और जमुई जिले में भारी बारिश होगी. इसके साथ ही सभी जिलों में ठनका गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है. ऐसे मौसम को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई.
29 अगस्त तक एक्टिव रहेगा मानसून
मौसम विभाग की माने तो, 29 अगस्त तक बिहार में मानसून की सक्रियता बनी रहेगी. इस दौरान कुछ जिलों में रुक-रुककर बारिश होगी. जबकि कई जिलों में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी. पटना की बात करें तो यहां भी लगातार बादलों की आवाजाही जारी रह रही है और शाम-शाम तक झमाझम बारिश भी हो रही है.
14 जिलों में फसलें बर्बाद
जानकारी के मुताबिक, अगस्त महीने में भारी बारिश और नदियों का जलस्तर बढ़ने से राज्य के 14 जिलों में फसलों की क्षति हुई है. इनमें नालंदा, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, बेगूसराय, लखीसराय, पटना, भोजपुर, वैशाली, मुंगेर, सारण, समस्तीपुर, मधेपुरा और शेखपुरा जिले शामिल हैं. इन जिलों के किसानों को फसलों की क्षति के कारण सरकार मुआवजा देगी.
कृषि विभाग के पोर्टल से आवेदन
दरअसल, इनपुट अनुदान योजना 2025 के तहत सरकार किसानों को सहायता राशि देगी. कृषि विभाग के निदेशक ने इन सभी 14 जिलों के डीएम और जिला कृषि पदाधिकारी को पत्र भेजा है. वहीं, परिवार के किसी एक सदस्य को ही इसका लाभ मिलेगा. कृषि विभाग के पोर्टल पर पहले से रजिस्टर्ड किसान सीधे आवेदन कर सकेंगे.
झारखंड में बारिश से बिहार में हाहाकार
दूसरी तरफ झारखंड में भारी बारिश के बाद फल्गु नदी में शुक्रवार की रात अत्यधिक पानी आने से जहानाबाद के घोसी के भारथु, नंदना, डमौआ गांव के पास तटबंध टूटने से डेढ़ दर्जन गांवों में पानी घुस गया. घरों में पानी घुसने से अनाज और पशुओं का चारा समेत अन्य सामान नष्ट हो गए. वहीं, 12 से अधिक पोल क्षतिग्रस्त होने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. वहीं, नालंदा जिले के एकंगरसराय में फल्गु नदी की बाढ़ से मीना बाजार से मंडाक्ष जाने वाले मुख्य मार्ग पर लाला बिगहा पुल के पास करीब 50 फीट सड़क टूट गई.
Also Read: Bihar Four Lane Road: बिहार में करोड़ों की लागत से यहां बनेगी फोर लेन सड़क, जानिए लागत और फायदा
