बिहार विधान परिषद उपचुनाव: निर्विरोध निर्वाचित हुईं जदयू उम्मीदवार रोजीना नाजिश

बिहार विधान परिषद के उपचुनाव में जदयू की उम्मीदवार रोजिना नाजिश निर्विरोध निर्वाचित हो गयी हैं. विधान पार्षद तनवीर अख्तर के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव में जदयू ने दिवंगत नेता की पत्नी को ही उम्मीदवार बनाया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2021 4:05 PM

बिहार विधान परिषद के उपचुनाव में जदयू की उम्मीदवार रोजिना नाजिश निर्विरोध निर्वाचित हो गयी हैं. विधान पार्षद तनवीर अख्तर के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर किसी अन्य उम्मीदवार ने दावेदारी पेश नहीं की. जिसके बाद जेडीयू उम्मीदवार को विजयी घोषित कर दिया गया.

जदयू के विधान पार्षद तनवीर अख्तर के निधन के बाद खाली हुई एक सीट पर उपचुनाव कराया गया. इस सीट पर जदयू ने दिवंगत पार्षद तनवीर अख्तर की पत्नी रोजीना नाजिश को उम्मीदवार बनाया था जो आज सोमवार को निर्विरोध निर्वाचित हुईं. उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख को भी केवल एक ही नामांकन किया गया.

27 सितंबर तक उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि तय की गई थी. किसी अन्य प्रत्याशी की दावेदारी के बाद 4 अक्‍टूबर को मतदान के जरिये फैसला होना था. लेकिन कोई अन्य उम्मीदवार के नहीं होने पर जदयू उम्मीदवार का निर्वाचन कर लिया गया.

बता दें कि रोजीना नाजिश के उम्मीदवार बनने की अटकलें पहले सियासी गलियारे में दौड़ीं. उसके बाद सीएम नीतीश कुमार जब अन्य नेताओं के साथ उनसे मुलाकात करने गये तो ये लगभग तय हो गया था कि जदयू अब उन्हें ही एमएलसी पद की उम्मीदवारी में उतारेगी.

कुछ ही दिनों बाद इसकी आधिकारिक पुष्टि भी कर दी गई और जदयू उम्मीदवार के तौर पर दिवंगत एमएलसी तनवीर अख्तर की पत्नी रोजीना नाजिश ने नामांकन भरा. नामांकन के लिए तय आखिरी तिथि तक कोई अन्य उम्मीदवार नहीं आने के बाद आज उन्हें निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version