जोसा : दूसरी मॉक सीट आवंटन लिस्ट जारी, आज तक च्वाइस फिलिंग का मौका

60 हजार से अधिक सीटों पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग जारी है

By ANURAG PRADHAN | June 11, 2025 8:20 PM

संवाददाता, पटना

देश भर के 23 आइआइटी, 32 एनआइटी, 26 ट्रिपल आइटी सहित अन्य 38 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआइ) की 60 हजार से अधिक सीटों पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग जारी है. च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 12 जून है. इससे पहले ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) ने काउंसेलिंग के तहत दूसरी मॉक सीट आवंटन लिस्ट बुधवार को जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने जेइइ मेन-एडवांस्ड के आधार पर काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से लिस्ट चेक कर सकते हैं. यह मॉक लिस्ट छात्रों को यह समझने में मदद करती है कि उनके विकल्पों और प्राथमिकताओं के आधार पर उन्हें कौन-सी सीट आवंटित हो सकती है. इससे पहले, पहली मॉक सीट लिस्ट आठ जून तक भरे गये विकल्पों के आधार पर जारी की गयी थी. अब उम्मीदवारों को यह मौका दिया जा रहा है कि वे अपने विकल्पों को अंतिम लॉकिंग से पहले संशोधित कर सकें. च्वाइस फिलिंग 12 जून तक कर सकते हैं. पहले राउंड का फाइनल सीट आवंटन रिजल्ट 14 जून को जारी किया जायेगा. एडमिशन 14 से 19 जून तक करवा सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां:

प्रक्रियातिथि

च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि: 12 जून 2025 (शाम 5 बजे तक)

दूसरा मॉक सीट एलोकेशन: 11 जून 2025

अंतिम विकल्प लॉक करने की तिथि: 12 जून 2025

पहला राउंड सीट अलॉटमेंट: 14 जून 2025

सीट एक्सेप्टेंस फीस भुगतान और ऑनलाइन रिपोर्टिंग (राउंड 1):14 से 19 जून

दूसरा राउंड सीट अलॉटमेंट:21 जून 2025

तीसरा राउंड सीट अलॉटमेंट:28 जून 2025

चौथा राउंड सीट अलॉटमेंट:4 जुलाई 2025

पांचवां राउंड सीट अलॉटमेंट:10 जुलाई 2025

छठा (अंतिम) राउंड सीट अलॉटमेंट:16 जुलाई 2025

पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया का समापन:28 जुलाई 2025 (अनुमानित)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है