ट्रॉली बैग में 4 लाख के गहने थे, बदमाशों ने किया गायब

पटना जंक्शन पर बदमाशों ने रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस से सफर कर रहे अब्दुल अलीम का ट्रॉली बैग गायब कर दिया.

By DURGESH KUMAR | October 30, 2025 12:58 AM

संवाददाता, पटना

पटना जंक्शन पर बदमाशों ने रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस से सफर कर रहे अब्दुल अलीम का ट्रॉली बैग गायब कर दिया. उस बैग में उनकी पत्नी समीना बेगम व बेटी के गहने, कपड़े व अन्य सामान थे. इस संबंध में अब्दुल अलीम के बयान पर पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज किया गया है. अब्दुल अलीम ने रेल पुलिस को बताया है कि वे अपने परिवार के साथ रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस से छपरा के लिए यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान ट्रेन पटना जंक्शन पर रुकी और इस दौरान उनका ट्रॉली बैग चोरी हो गया. बैग में चार लाख के गहनों में दो अंगूठी, चेन, लॉकेट, कान का टॉप्स व पायल और पुराने कपड़े थे. अब्दुल अलीम रांची के धुर्वा के रहने वाले हैं. इधर, रेल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

भीड़ में कर दिया बटुआ गायब : पटना जंक्शन पर बदमाशों ने भीड़ का फायदा उठाया और अखिलेश कुमार चौधरी का बटुआ गायब कर दिया. उसमें उनके 2500 रुपये, डेबिट कार्ड, मेट्रो कार्ड व अन्य सामान थे. अखिलेश कुमार मूल रूप से ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं. वे श्रमजीवी एक्सप्रेस से प्लेटफॉर्म पर उतर रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने भीड़ बनाया और उनका बटुआ गायब कर दिया. इस संबंध में उन्होंने पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज करा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है