बापू सभागार में जदयू का भीम संवाद आज

राजधानी पटना के बापू सभागार में रविवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर जदयू ने एक भव्य समारोह भीम संवाद का आयोजन किया है.

By RAKESH RANJAN | April 13, 2025 1:14 AM

संवाददाता, पटना

राजधानी पटना के बापू सभागार में रविवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर जदयू ने एक भव्य समारोह भीम संवाद का आयोजन किया है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इस विशेष आयोजन में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी, मंत्री सुनील कुमार, मंत्री रत्नेश सदा, मंत्री महेश्वर हजारी, पार्टी के सभी मंत्री, सांसद, विधायक और कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस समारोह को लेकर ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सशक्तीकरण के लिए जो कार्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है, उतने कार्य आजाद भारत में शायद ही किसी राज्य के दलित मुख्यमंत्री ने किए हों. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जदयू पूरे जोश और समर्पण के साथ जुटी है. लोगों में जबरदस्त उत्साह है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने अब तक के कार्यकाल में सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से वंचित एवं दलित समाज को सशक्त बनाने के लिए ठोस योजनाएं लागू की हैं. उन्होंने बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज के कमज़ोर, वंचित, दलित एवं अतिपिछड़ा वर्ग के उत्थान को अपने शासन की प्राथमिकता

बनायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है