हर विधानसभा में जदयू की तरफ से जल्द शुरू होगा सर्वे

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू की तरफ से प्रत्येक विधानसभा में मतदाताओं का मन और मिजाज टटोलने के लिए सर्वे का काम बहुत जल्द शुरू होगा.

By RAKESH RANJAN | April 26, 2025 12:55 AM

संवाददाता, पटना आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू की तरफ से प्रत्येक विधानसभा में मतदाताओं का मन और मिजाज टटोलने के लिए सर्वे का काम बहुत जल्द शुरू होगा. इसकी जिम्मेदारी एक एजेंसी को दी गयी है. यह एजेंसी अपने वर्कर के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा में आम मतदाताओं की मनपसंद पार्टी, संभावित उम्मीदवार, मनपसंद नेता आदि की जानकारी जुटायेगी. इसमें यह जानकारी भी शामिल होगी कि वर्तमान सरकार सहित विपक्षी दलों के बारे में मतदाताओं की क्या राय है? इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में बनने वाली सरकार से लोगों की क्या अपेक्षाएं हैं? सूत्रों के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव का एजेंडा और घोषणापत्र बनाने सहित पार्टी उम्मीदवारों के चयन में इस सर्वे रिपोर्ट को भी आधार बनाया जा सकता है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो संगठन को मजबूत करने के लिए जदयू पिछले कई महीनों से लगातार कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है