जदयू के सांगठनिक चुनाव का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित, 27 नवंबर को होगा उमेश कुशवाहा के भाग्य का फैसला

जदयू के निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव से पहले पार्टी के प्रखंड अध्यक्षों का चुनाव कराया जाएगा. प्रखंड स्तर पर चुनाव 16 एवं 17 नवंबर को होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2022 8:53 PM

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सांगठनिक चुनाव का निर्वाचन कार्यक्रम आज घोषित कर दिया गया है. इस घोषणा में राज्य स्तर से लेकर प्रखंड स्तर पर होने वाले निर्वाचन का कार्यक्रम दिया गया है. जारी कार्यक्रम के अनुसार जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए आगामी 27 नवंबर को चुनाव होना है. फिलहाल बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा है. इस बात की जानकारी पार्टी के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में दी.

27 नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा

जदयू के निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव से पहले पार्टी के प्रखंड अध्यक्षों का चुनाव कराया जाएगा. प्रखंड स्तर पर चुनाव 16 एवं 17 नवंबर को होगा. इसके बाद जिला एवं नगर स्तर पर अध्यक्षों का चुनाव कराया जाएगा. यह चुनाव 20 नवंबर को होगा. उसके बाद 27 नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा और 27 नवंबर को ही परिणाम भी आ जाएगा. आखिरी में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा हालांकि अभी तक इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है.

जदयू के सांगठनिक चुनाव का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित, 27 नवंबर को होगा उमेश कुशवाहा के भाग्य का फैसला 2
Also Read: JDU का RJD में होगा विलय, जदयू के कई विधायक BJP के संपर्क में, उपचुनाव से पहले सुशील मोदी का बड़ा दावा

राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव दिल्ली में होगा

जदयू के निर्वाचन पदाधिकारी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के संबंध में बताया कि फिलहाल राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तैयारी चल रही है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिलहाल ललन सिंह हैं. ललन सिंह का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है, कार्यकाल खत्म होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव दिल्ली में कराया जाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी अनिल हेगड़े राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version