लालू यादव की जब्त की गई संपत्ति पर स्कूल और अनाथालय बनाना चाहिए, सम्राट चौधरी के बयान का जदयू ने किया समर्थन
Samrat Choudhary: डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की अवैध संपत्ति पर सरकार स्कूल खोलेगी. उनके इस बयान का जदयू ने समर्थन किया है.
Samrat Choudhary: जदयू के नीरज कुमार ने गृहमंत्री सम्राट चौधरी के लालू यादव पर दिए हालिया बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा, “सम्राट चौधरी ने आज की राजनीतिक आवश्यकता के अनुरूप अपना मंतव्य स्पष्ट किया है. ऐसे लोग जिन्होंने संपत्ति को गलत तरीके से अर्जित किया है, खासतौर पर लालू यादव, जिनको सम्राट चौधरी पंजीकृत अपराधी कहते हैं, कानून के तहत उनकी संपत्ति को समय सीमा के तहत जब्त करके विद्यालय और अनाथालय बनाना चाहिए.”
क्या बोले थे सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव की जब्त की गयी संपत्ति पर सरकार स्कूल खोलेगी. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद पंजीकृत अपराधी हैं और चारा घोटाले में 950 करोड़ रुपये के मामलों में दोषी ठहराये जा चुके हैं.
सम्राट चौधरी ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा कि इडी और सीबीआइ पहले ही उनकी कई संपत्तियों को अटैच कर चुकी हैं. इनमें चिड़ियाघर के पास एक बड़ी बिल्डिंग है, जिस पर 20 वर्षों से ताला लटका है.
सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता के टैक्स से अर्जित घोटाले के पैसों से बनी प्रॉपर्टी पर ताला नहीं लटकने दिया जायेगा और वहां रंगाई पुताई कर सरकारी स्कूल खोला जायेगा, ताकि गरीबों के बच्चों को सीधा लाभ मिले और लालू प्रसाद को भी अच्छा लगेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
चलेगा स्पीडी ट्रायल
सम्राट चौधरी ने कहा कि गुंडा बैंक और सूदखोरी पर भी अब शिकंजा कसेगा. सूद पर मनमाना ब्याज वसूली बंद होगी और जिस किसी ने अपराध से संपत्ति बनायी है उसकी प्रॉपर्टी जब्त कर स्कूल और जनहित के उपयोग में लाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिनके खिलाफ केस चलाना है, उन पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए स्पीडी ट्रायल होगा. तीन से छह महीने में फैसला होगा और दोषी पाये गये अपराधी सीधे जेल जायेंगे.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 30 जिलों में मौसम विभाग का डबल अलर्ट, अगले 48 घंटे ठंड और कोहरे को लेकर चेतावनी जारी
