मतदाता सूची का अध्ययन करेंगे जदयू नेता व कार्यकर्ता

भारत निर्वाचन आयोग ने प्राप्त संशोधित मतदाता सूची (एसआइआर) का जदयू नेता व कार्यकर्ता अपने बीएलए-2 के साथ मिलकर अध्ययन करेंगे.

By RAKESH RANJAN | August 2, 2025 1:52 AM

पटना. भारत निर्वाचन आयोग ने प्राप्त संशोधित मतदाता सूची (एसआइआर) का जदयू नेता व कार्यकर्ता अपने बीएलए-2 के साथ मिलकर अध्ययन करेंगे. इसके बाद जो जरूरी कदम हैं वो उठाये जायेंगे. यह जानकारी जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को दी. उन्होंने कहा कि पटना सहित सभी जिलाें में जदयू जिलाध्यक्षों ने आयोग से संशोधित मतदाता सूची प्राप्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है