जनसुराज करेगा विधानसभा का घेराव

जन सुराज पार्टी (जसुपा) के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि जनता के विभिन्न मुद्दों पर माॅनसून सत्र में विधानसभा का घेराव किया जायेगा.

By RAKESH RANJAN | April 22, 2025 1:10 AM

पटना. जन सुराज पार्टी (जसुपा) के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि जनता के विभिन्न मुद्दों पर माॅनसून सत्र में विधानसभा का घेराव किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जदयू, भाजपा एवं राजद द्वारा जातीय जनगणना, दलित-महादलित राजनीति और भूमि सर्वेक्षण जैसे मुद्दे पर सरकार जनता के साथ छल कर रही है. उन्होंने कहा कि माॅनूसन सत्र से पहले सरकार उनकी मांगों पर स्थिति स्पष्ट नहीं करती है तो विधानसभा का घेराव किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है