जन्माष्टमी पर इस्कॉन पटना में 2 दिनों का भव्य आयोजन, विदेशों से आयेंगे श्रद्धालु, 8 देशों के फूलों से सजेगा श्रीकृष्ण का दरबार

Janmashtmi 2025: पटना के इस्कॉन मंदिर में पिछले सालों की तुलना में इस बार तैयारियां ज्यादा खास हैं. इस बार कार्यक्रम दो दिन तक चलेगा. 16 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव होगा, जबकि 17 अगस्त को इस्कॉन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद का जन्मदिन ‘प्रभुपाद आविर्भाव महोत्सव’ के रूप में मनाया जाएगा.

By Preeti Dayal | August 11, 2025 11:58 AM

Janmashtmi 2025: इस बार जन्माष्टमी पर इस्कॉन पटना में पूरे आयोजन को भव्य बनाने की योजना है. भगवान के दरबार को सजाने के लिए रूस, यूक्रेन, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका समेत 8 देशों से फूल मंगाए जा रहे. इसके अलावा, विदेशी और देशभर से आने वाले भक्तों के लिए विशेष भजन-कीर्तन, रासलीला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी योजना बनाई गई है. भगवान के लिए नए आभूषण और वस्त्र वृंदावन और मायापुर से मंगवाए जा रहे हैं, जिनसे उनका विशेष श्रृंगार किया जाएगा.

लगाया जाएगा वाटरप्रूफ पंडाल…

भक्तों की सुविधा और आराम को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में बड़ा और मजबूत वाटरप्रूफ पंडाल लगाया जाएगा. इससे बारिश, धूप या तेज हवा जैसी किसी भी मौसम की स्थिति में भक्त बिना किसी परेशानी के आराम से दर्शन और कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे.

251 चांदी के कलश और शंख से होगा महाभिषेक

जन्माष्टमी की रात 12 बजे भगवान का विशेष महाभिषेक 251 चांदी के कलश और शंख से किया जाएगा. इसके साथ भगवान की लीलाओं को दिखाया जाएगा और भजन-कीर्तन लगातार गूंजते रहेंगे. हर ओर भक्त भगवान की भक्ति में डूबे नजर आएंगे.

501 प्रकार के चढ़ाये जायंगे महाभोग

इस्कॉन के को-चेयरमैन आदिकर्ता दास के मुताबिक, इस मौके पर भगवान को 501 तरह के पकवानों का महाभोग चढ़ाया जाएगा. गर्भगृह में प्रसाद अर्पण के लिए तीन से ज्यादा पुजारी रहेंगे. पूरे दिन भक्त मंडली मधुर नाम-संकीर्तन और भव्य आरती करती रहेगी.

मजबूत रहेगी सुरक्षा व्यवस्था..

सुरक्षा व्यवस्था के तहत इस बार मौर्या लोक से जीपीओ तक बैरिकेडिंग की योजना है. महिला और पुरुष भक्तों के लिए अलग-अलग कतारें रहेंगी. भीड़ अधिक होने पर मंदिर परिसर में किसी को रुकने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसके अलावा दर्शन की व्यवस्था ऐसी होगी कि भक्त अंदर आकर सीधे भगवान के दर्शन करें और फिर बाहर निकल जाएं. भीड़ संभालने के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड और वॉलंटियर्स मौजूद रहेंगे. साथ ही पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात रहेंगे.

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar News: पटना में सोलर प्लेट गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिग्रेड की 8 गाड़ियां पहुंची, लाखों की संपत्ति खाक