जलजमाव और नप में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ जन संघर्ष मोर्चा ने किया प्रदर्शन
patna news: दानापुर. जल जमाव से राहत के साथ स्पैरो कंपनी व एडएम एजेंसी को नप से हटाने समेत अन्य मांगों लेकर अखिल भारतीय बाढ़, सुखाड़ और कटाव पीड़ित संघर्ष मोर्चा और जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले नगर परिषद कार्यालय के गेट पर धरना-प्रदर्शन दिया गया.
दानापुर . जल जमाव से राहत के साथ स्पैरो कंपनी व एडएम एजेंसी को नप से हटाने समेत अन्य मांगों लेकर अखिल भारतीय बाढ़, सुखाड़ और कटाव पीड़ित संघर्ष मोर्चा और जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले नगर परिषद कार्यालय के गेट पर धरना-प्रदर्शन दिया गया. अध्यक्षता मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर कुमार ने और संचालन मोर्चा के संरक्षक मौलवी हसन उर्फ मक्खन ने किया. नेतृत्व मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मोर्चा के मुख्य संरक्षक राम भजन सिंह यादव ने किया. श्री यादव ने बताया कि नगर प्रबंधक ब्रजेश सिंह के आश्वासन पर धरने को समाप्त किया गया है और तीन दिनों में जल जमाव से मुक्त करने का लिखित देने का आश्वासन दिया है. श्री यादव ने बताया कि परिषद के विभिन्न वार्डों में जल जमाव से लोग त्रस्त हैं. उन्होंने ब्लैसलिस्ट एजेंसी स्पैरो कंपनी को हटाने की मांग और एडम एजेंसी द्वारा सफाई और नाला उड़ाही के नाम पर करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोनू मार्केट स्थित 30 फीट चौड़ा और 10 फीट गहरा अतिक्रमण नाला तोड़कर अंडरग्राउंड नाला निर्माण करने और पीसीसी सड़क का निर्माण करने की मांग की है. इनके अलावा मौलवी हसन उर्फ मक्खन, राजनारायण अकेला, रामेश्वर कुमार, अफरोज आलम, जबीना बेगम समेत आदि ने विचार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
