Jamui Internet Ban: जमुई में इंटरनेट कब होगा चालू? रजिस्ट्री समेत ऑनलाइन काम ठप, डीएम ने दी चेतावनी
Jamui Internet Ban: बिहार के जमुई में इंटरनेट मंगलवार को भी बंद रहा. दो दिनों से ऑनलाइन काम ठप हो गए हैं. कामकाज पर इसका असर पड़ा है. इधर, हिंसक झड़प को लेकर डीएम ने चेतावनी दी है.
Jamui Internet Ban: बिहार के जमुई जिले में इंटरनेट बैन है. सोमवार को दो दिनों के लिए इंटरनेट बंद रखने का फैसला प्रशासन की ओर से लिया गया. मंगलवार को भी इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद रही. जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र के बलियाडीह में रविवार की देर शाम को हुए हिंसक झड़प के बाद एहतियातन यह फैसला प्रशासन की तरफ से लिया गया. बलियाडीह गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है. वहीं इंटरनेट सेवा ठप होने से आम लोगों और सरकारी दफ्तर आदि का कामकाज भी प्रभावित हुआ है.
झाझा में हिंसक झड़प के बाद जमुई में इंटरनेट बैन
बलियाडीह में स्थिति तनावपूर्ण ना हो इसे लेकर इंटरनेट अभी बंद रखा गया है. झाझा में झड़प के बाद स्थिति पर नियंत्रण बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह चौकस है. वहीं इंटरनेट बंद हो जाने से एकतरफ जहां लोागें को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन या पेमेंट आदि करने में परेशानी हुई तो वहीं दूसरी ओर रजिस्ट्री का काम भी बाधित रहा. रजिस्ट्री ऑफिस से लोग लाचार होकर वापस लौटते दिखे. इंटरनेट बंद रहने से लोग परेशान दिखे. कई तरह के कामकाज पूरी तरह ठप हो चुके हैं.
जमुई डीएम की चेतावनी
जमुई की डीएम अभिलाषा शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर बलियाडीह की घटना से जुड़ी कोई अफवाह नहीं फैले इसलिए इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया गया. डीएम ने कहा कि ऐसे असमाजिक तत्वों पर नजर भी रखी जा रही है जो सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. किसी तरह के भड़काऊ पोस्ट करने वाले भी रडार पर रहेंगे. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कब चालू होगा इंटरनेट?
बता दें कि जमुई में इंटरनेट मंगलवार रात 12 बजे तक के लिए बंद किया गया है. इसके बाद इंटरनेट सेवा चालू किया जाएगा या अभी बैन के आदेश को और आगे के लिए लागू रखा जाएगा, इसका फैसला प्रशासन स्थिति को देखते हुए लेगा. फिलहाल सोमवार से इंटरनेट सेवा ठप है.
बलियाडीह में स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में माहौल
इधर, सोमवार को पुलिस ने इस मामले में नौ असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया. प्रशासन की तरफ से दो केस दर्ज किए गए हैं. जिसमें 40 लोगों को नामजद व करीब 4 दर्जन अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि जिस महिला ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किया था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि अभी इसकी कोई पुष्टि पुलिस की तरफ से नहीं हुई है.
