दिलीप जायसवाल का पलटवार कहा- मेरी छवि बिगाड़ने की साजिश

जन सुराज पदयात्रा के दौरान किशनगंज में प्रशांत किशोर ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाए,

By RAKESH RANJAN | July 19, 2025 12:59 AM

संवाददाता, पटना जन सुराज पदयात्रा के दौरान किशनगंज में प्रशांत किशोर ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके जवाब में जायसवाल ने शुक्रवार को तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि छह जुलाई से एक सुनियोजित राजनीतिक साजिश के तहत उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि दिलीप जायसवाल एक मृतक व्यक्ति के परिवार की दो महिलाओं को डरा-धमका रहे हैं. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि जायसवाल के मेडिकल कॉलेज से नेताओं के बच्चों को बिना परीक्षा के डिग्री दी जा रही है.इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए जायसवाल ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि- मेरे ऊपर लगाये गये सभी आरोप पूरी तरह झूठे, बेबुनियाद और राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से प्रेरित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है