जगदेव बाबू सामाजिक न्याय के योद्धा थे : मंगनी

राजद प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को जहां पूर्व राष्ट्रपति डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 137वीं जयंती मनायी गयी,

By RAKESH RANJAN | September 6, 2025 1:27 AM

पटना. राजद प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को जहां पूर्व राष्ट्रपति डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 137वीं जयंती मनायी गयी, वहीं शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान वहां मौजूद सभी राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दोनों महापुरुषों के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि जगदेव बाबू सामाजिक न्याय के योद्धा थे. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता डॉ उर्मिला ठाकुर, महासचिव भाई अरुण कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है