बिहार के आइटीआइ छात्रों को मिलेगा दूसरे राज्यों में ट्रेनिंग का मौका
राज्य भर में आइटीआइ छात्रों को देश-विदेश में नौकरी दिलाने के लिए दूसरे राज्यों में ट्रेनिंग दिलाने की व्यवस्था की गयी है.
– छात्रों को देश-विदेश में मिलेगी नौकरी संवाददाता, पटना राज्य भर में आइटीआइ छात्रों को देश-विदेश में नौकरी दिलाने के लिए दूसरे राज्यों में ट्रेनिंग दिलाने की व्यवस्था की गयी है. विभागीय समीक्षा में यह बात सामने आयी थी कि छात्रों को पास होने के बाद प्लेसमेंट में दिक्कत होती है और छात्रों को बेहतर नौकरी नहीं मिल पाती है. छात्रों की परेशानी को दूर करने के लिए राज्य में कई सेल का भी गठन पूर्व में किया गया है.वहीं, आइटीआइ छात्राें की मांग देश-विदेश में है. इसी मांग को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है. विभागीय सचिव ने दूसरे राज्यों में जाकर छात्रों को ट्रेनिंग दिलाने के लिए अपील की है. प्लेसमेंट के बाद छात्रों का रहेगा रिकार्ड आइटीआइ से पास होकर निकलने वाले छात्रों का प्लेसमेंट कहां होता है. उनको रोजगार के बारे में मार्गदर्शन करने के लिए संस्थान की ओर से की गयी पहल का पूरा रिकार्ड रहेगा. फिलहाल ऐसे छात्रों का अभी कोई रिकार्ड विभाग के पास नहीं हैं, लेकिन अगले सत्र से प्लेसमेंट के बाद छात्रों ने वहां ज्वाइनिंग किया या नहीं. इसका रिकार्ड रखने में सेल के माध्यम से सहूलियत होगी. बेहतर कंपनियों में मिलेगा रोजगार का मौका छात्रों को प्लेसमेंट सेल से देश-विदेश की बेहतर कंपनियों में रोजगार करने का मौका मिलेगा. अभी आइटीआइ से पास छात्रों का सबसे पहली पंसद रेलवे में नौकरी होती है, लेकिन हाल के दिनों में रेलवे में नौकरी कम होने से इन छात्रों की परेशानी बढ़ी है. ऐसे में इन छात्रों को पढ़ाई के बाद रोजगार से जोड़ने के लिए काम विभाग की ओर से काम होगा. निजी आइटीआइ में भी बढ़ेगी सुविधाएं श्रम संसाधन विभाग ने निजी आइटीआइ में छात्रों के लिए सुविधाएं बढ़ाने का दिशा-निर्देश दिया गया है. छात्रों की पढ़ाई में असुविधा नहीं हो. इसको लेकर मानक के तहत संस्थान में काम करें. छात्रों के प्रैक्टिकल की सुविधा भी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
