IRCTC की वेबसाइट हैक कर सैकड़ों टिकट काटने वाले गिरोह का सरगना पटना से गिरफ्तार

IRCTC की वेबसाइट हैक कर टिकट जनरेट करने वाले गिरोह का सरगना शुक्रवार को गांधी मैदान के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया. दो दिनों पहले ही आरपीएफ की छापेमारी में 2.5 लाख रुपये के टिकट जब्त होने पर उसका नाम सामने आया था.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 23, 2020 6:06 AM

पटना : आइआरसीटीसी की वेबसाइट हैक कर टिकट जनरेट करने वाले गिरोह का सरगना शुक्रवार को गांधी मैदान के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया. दो दिनों पहले ही आरपीएफ की छापेमारी में 2.5 लाख रुपये के टिकट जब्त होने पर उसका नाम सामने आया था. नालंदा जिले के बिहारशरीफ के रहने वाले श्याम कुमार एमबीए पास है और वेबसाइट हैक करने में माहिर है. आरपीएफ ने हैकर से पूछताछ किया, तो पता चला कि एक्सटेंशन नामक सॉफ्टवेयर उपयोग करता है. इस सॉफ्टवेयर से सिस्टम की स्पीड बढ़ जाती है और एक साथ पांच से सात टिकट जनरेट हो जाता है.

20 हजार कीमत की अग्रिम टिकट जब्त

जंक्शन आरपीएफ ने सरगना के मोबाइल को सर्विलांस पर रखा था. इसके बावजूद दो दिनों से फरार चल रहा था. शुक्रवार को अग्रिम टिकट लेकर गांधी मैदान के पास पहुंचा. इसकी सूचना पर छापेमारी की गयी, जिसमें उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. सरगना के पास से 20 हजार कीमत की अग्रिम टिकट भी बरामद किया गया है. जंक्शन आरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि वेबसाइट हैक करने वाला श्याम कुमार को अवैध टिकट दलाली के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

Next Article

Exit mobile version