संजीव मुखिया के फरार गुर्गों पर इओयू का शिकंजा

नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) पेपर लीक मामले में मुख्य सरगना संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के बाद अब आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने उसके नेटवर्क को ध्वस्त करने की मुहिम छेड़ दी है.

By RAKESH RANJAN | April 27, 2025 1:56 AM

संवाददाता, पटना नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) पेपर लीक मामले में मुख्य सरगना संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के बाद अब आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने उसके नेटवर्क को ध्वस्त करने की मुहिम छेड़ दी है. मुखिया के इशारे पर चलने वाले उसके खास भगिना शुभम कुमार और राजकिशोर कुमार की तलाश में पुलिस ने कई जिलों में दबिश तेज कर दी है. दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. 36 घंटे की रिमांड पर लिये गये संजीव मुखिया से गहन पूछताछ में इओयू को फरार गुर्गों के संभावित ठिकानों के अहम सुराग मिले हैं. इसके बाद टीमें बिहार में लगातार छापेमारी कर रही हैं. नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र के बीचबाजार इलाके, अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र और पटना के कुछ चुनिंदा स्थानों पर भी निगरानी बढ़ा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है