स्टालिन को बुलाना बिहारियों का अपमान : सम्राट
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सनातन धर्म और बिहार के लोगों को गाली देने वाले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को बिहार बुलाना 13 करोड़ बिहारियों का अपमान है.
संवाददाता,पटना
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सनातन धर्म और बिहार के लोगों को गाली देने वाले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को बिहार बुलाना 13 करोड़ बिहारियों का अपमान है. लालू परिवार ऐसे नेता को संरक्षण दे रहा है. श्री चौधरी ने कहा कि स्टालिन ने कहा था कि बिहार के लोग शौचालय साफ करने तमिलनाडु आते हैं. अब जब वह बिहार आये हैं तो उन्हें बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए थी, लेकिन राजद और कांग्रेस के युवराज उन्हें अपनी राजनीति चमकाने के लिए बिहार में हीरो बना कर घुमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्टालिन और उनकी पार्टी के लोगों ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों से करते हुए इस महान धर्म को मिटाने की बात कही. लालू परिवार ने ऐसे बयानों की कभी निंदा नहीं की.
भाजपा ने स्टालिन और रेवंत रेड्डी के पुतले फूंके: इधर, भाजपा ने महागठबंधन की यात्रा में शामिल होने बिहार आये तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के पुतले फूंके. इस कार्यक्रम में पसमांदा फाउंडेशन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए.पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल भाजपा प्रदेश के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा कि रेवंत रेड्डी ने बिहार के लोगों को, सनातन को अपमानित किया है. इसके बाद भी कांग्रेस और राजद के युवराज उन्हें बिहार लाकर घुमा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
