2229 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी

बिहार के विकास आयुक्त प्रत्यय आयुक्त की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड (एसआइपीबी) की 60 वीं बैठक में 2229.59 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को स्टेज वन की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की.

By RAKESH RANJAN | May 1, 2025 1:09 AM

राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की 60 वीं बैठक में लिया गया निर्णय

संवाददाता, पटना

बिहार के विकास आयुक्त प्रत्यय आयुक्त की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड (एसआइपीबी) की 60 वीं बैठक में 2229.59 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को स्टेज वन की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की. इसके अलावा 29 इकाइयों को वित्तीय स्वीकृति दी गयी. इनमें करीब 253.49 करोड़ के निवेश प्रस्तावित है. बैठक में कोकाकोला प्लांट के लिए मेसर्स एसएलएमजी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड, मेसर्स तिवाना न्यूट्रिशन ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स ऐशरा डेयरी प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मेसर्स अमृतराज ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स एग्रोविन एग्री सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स करक न्यूरोसाइंसेस एंड मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स शिव शक्ति चावल उद्योग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स क्योरमार्क हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मां प्रभावती टेक्सटाइल मिल्स, मेसर्स बालाजी लीज एंड फाइनेंस, मेसर्स चंद्रशांति एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड सहित अन्य इकाइयों को स्वीकृति प्रदान की गयी है. बैठक में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह,वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त सह सचिव संजय कुमार, सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, वित्त विभाग के विशेष सचिव राहुल कुमार,उद्योग निदेशक निखिल धनराज निप्पाणीकर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है