स्वरोजगार और कौशल विकास में सहायक है इंटर्नशिप कार्यक्रम : प्रो शांडिल्य

टीपीएस कॉलेज बॉटनी विभाग द्वारा आयोजित इंटर्नशिप कार्यक्रम का वैलेडिक्टरी सेशन शनिवार को संपन्न हुआ.

By ANURAG PRADHAN | December 13, 2025 7:25 PM

संवाददाता, पटना टीपीएस कॉलेज बॉटनी विभाग द्वारा आयोजित इंटर्नशिप कार्यक्रम का वैलेडिक्टरी सेशन शनिवार को संपन्न हुआ. यह इंटर्नशिप पांचवें सेमेस्टर के छात्रों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) 2020 के पाठ्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा था, जिसका उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक कौशल प्रदान करना है. इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि यह इंटर्नशिप कार्यक्रम हमारे कॉलेज के बॉटनी विभाग की उत्कृष्टता का प्रमाण है. एएन कॉलेज के छात्रों को उन्नत प्रयोगशाला प्रशिक्षण प्रदान कर हम अंतर-कॉलेज सहयोग को मजबूत कर रहे हैं. ऐसे आयोजन छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाते हैं और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं. विशेष रूप से यह इंटर्नशिप कौशल विकास व स्वरोजगार की दिशा में महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज के प्रतिस्पर्धी युग में जैव प्रौद्योगिकी, अनुसंधान एवं प्रयोगशाला तकनीकों का व्यावहारिक ज्ञान छात्रों को न केवल नौकरी के लिए तैयार करता है, बल्कि उन्हें उद्यमिता की राह पर भी ले जाता है. वे स्वयं के स्टार्टअप, लैब सर्विसेज या बायोटेक उद्योग में स्वरोजगार के अवसर पैदा कर सकते हैं. प्रधानाचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने एएन कॉलेज के छात्रों को इंटर्नशिप प्रमाणपत्र प्रदान किया. इस इंटर्नशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन बॉटनी विभाग के एचओडी डॉ विनय भूषण कुमार के मार्गदर्शन में किया गया. यह 60 घंटे की विशेष ट्रेनिंग पर आधारित था, जिसमें स्टेरिलाइजेशन तकनीकें एवं सूक्ष्मजीवों के हैंडलिंग पर विशेष जोर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है