पटना में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस

केंद्रीय राजस्व भवन स्थित सीमा शुल्क (निवारण) कार्यालय सभागार में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 12:52 AM

संवाददाता, पटना

केंद्रीय राजस्व भवन स्थित सीमा शुल्क (निवारण) कार्यालय सभागार में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस आयोजित किया गया. इस माैके पर सीमा शुल्क पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक ने कहा कि 2025 के अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस का विषय वैश्विक व्यापार संचालन की दक्षता बढ़ाने, सुरक्षा बनाये रखने और आर्थिक समृद्धि में योगदान देने के प्रति कस्टम्स अधिकारियों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. आयुक्त ने सीमा शुल्क पटना के द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में किये गये जब्ती कार्य की प्रशंसा की एवं अधिकारियों को नयी तकनीक अपनाने पर जाेर दिया. इस माैके पर संयुक्त आयुक्त पिंकी कुमारी के अलावे सहायक आयुक्त, अधीक्षक, निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे. विदित है कि भारत ने 15 फरवरी 1971 को विश्व सीमा शुल्क संगठन की सदस्यता ली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है