Patna News दो दिनों में सैदपुर संप को पास बने नाले से कनेक्ट करने का निर्देश
नगर आयुक्त ने रविवार को सैदपुर संप हाउस के औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एजेंसी को दो दिनों में सैदपुर संप को पास बने नाले से कनेक्ट करने का निर्देश दिया.
पटना . दो दिनों में सैदपुर संप को पास बने नाले से कनेक्ट करने का निर्देश नगर आयुक्त सह बुडको एमडी अनिमेष कुमार पराशर ने रविवार को सैदपुर संप हाउस के औचक निरीक्षण के दौरान दिया. निरीक्षण में जांच के क्रम में पाया गया कि संप के पास ही बुडको द्वारा तैयार किये जा रहा नाला कनेक्ट नहीं हो पाया है, जिसके बाद संवेदक को उसे दो दिनों में कनेक्ट करने व बुडको के पदाधिकारियों को कार्य के बाद निरीक्षण करने का निर्देश नगर आयुक्त ने दिया. सैदपुर संप में कर्मियों को प्राप्त वॉकी टॉकी की जांच भी की गयी. बाकरगंज नाला निर्माण एजेंसी को स्पष्टीकरण पूछा : नगर आयुक्त ने बाकरगंज नाले का भी औचक निरीक्षण किया. बाकरगंज नाले के निर्माण स्थल पर कई जगह मलबा पाया गया, जिस पर एजेंसी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. इसके साथ ही रात भर में सभी जगह से मलबा हटाने का निर्देश भी नगर आयुक्त ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
