19,751 जलापूर्ति योजनाओं का निरीक्षण

राज्यभर में हर घर नल का जल योजना के निरीक्षण के लिए जीरो ऑफिस डे अभियान चलाया गया.

By RAKESH RANJAN | April 22, 2025 1:13 AM

पटना. राज्यभर में हर घर नल का जल योजना के निरीक्षण के लिए जीरो ऑफिस डे अभियान चलाया गया. अभियान के तहत विभाग के क्षेत्रीय अभियंताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर 19,751 जलापूर्ति योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया. निरीक्षण पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार सिंह के निर्देश के आलोक में किया गया. मंत्री ने कहा कि अभियान तहत 19,751 जलापूर्ति योजनाओं का निरीक्षण किया गया, जो निर्धारित लक्ष्य से भी ज्यादा है. इस दौरान 19,402 योजनाएं पूरी तरह क्रियाशील पायी गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है