संत जेवियर्स में फेक न्यूज को पहचानने की दी गयी जानकारी
संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में मीडिया साक्षरता संगोष्ठी आयोजित की गयी.
संवाददाता, पटना
फैक्टशाला यूनिवर्सिटी नेटवर्क के तहत डेटालीड्स द्वारा संचालित और गूगल न्यूज इनिशिएटिव के सहयोग से शनिवार को संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में मीडिया साक्षरता संगोष्ठी आयोजित की गयी. संगोष्ठी का संचालन मिनती चकलानविस द्वारा किया गया. इस संगोष्ठी का उद्देश्य विद्यार्थियों और युवा पेशेवरों को डिजिटल युग में सही सूचना की पहचान करने, फेक न्यूज से बचने और समाचारों का विश्लेषण करने की क्षमता विकसित करने में सक्षम बनाना था. मिनती चकलानविस ने इंटरएक्टिव चर्चाओं, वास्तविक जीवन के उदाहरणों और व्यावहारिक अभ्यासों के माध्यम से प्रतिभागियों को फैक्ट-चेकिंग, स्रोत सत्यापन और जिम्मेदार पत्रकारिता के महत्व के बारे में जानकारी दी. उन्होंने गलत सूचना के खतरों, मीडिया पूर्वाग्रह और डिजिटल युग में मीडिया साक्षरता की आवश्यकता पर जोर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
