घरेलू गैस सिलिंडर से बचाव की दी जानकारी
patna news: मसौढ़ी. अग्निशमन शमन कर्मियों द्वारा शनिवार को मसौढ़ी प्रखंड के बिहटा समदा टोला, देवरिया समेत अन्य विभिन्न आधा दर्जन गांवों में माॅकड्रील
मसौढ़ी. अग्निशमन शमन कर्मियों द्वारा शनिवार को मसौढ़ी प्रखंड के बिहटा समदा टोला, देवरिया समेत अन्य विभिन्न आधा दर्जन गांवों में माॅकड्रील से लोगों को घरेलू गैस सिलिंडर के रख-रखाव व आग पकड़ ले तो उसका बचाव कैसे किया जाये इसकी जानकारी दी. बताया कि रसोईघर में हमेशा गैस सिलिंडर सीधा खड़ा रखें व जलते हुए चूल्हे का दूसरे स्टॉप जिसका फिलहाल इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उस वाल्व को बंद कर के रखें. वहीं रेगुलेटर का पाइप समय-समय पर साफ करते रहें व समय पर पाइप को बदलें. इस दौरान उन्होंने बताया कि अगर किचन में गैस की गंध आ रही है तो इलेक्ट्रिक पैनल व स्विच के साथ छेड़छाड़ नहीं करें, किचन में एक सूती कपड़ा हमेशा भिगोकर रखें, ताकि आपात स्थिति में पकड़ने की स्थिति में उक्त भीगे सूती कपड़े से आग को बुझाया जा सके. गैस सिलिंडर लेते समय पानी से जांच ले की बुलबुला दे रहा है या नहीं. कपड़ों में आग लगने पर भागे नहीं बल्कि जमीन पर लूढ़के अथवा कंबल से लपेटकर आग को बुझायें. अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी जयंत सिंह के नेतृत्व में कर्मियों ने जागरूकता अभियान चलाकर माॅकड्रील से लोगों को अगलगी से बचाव की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
