बढ़े हुए बूथों की विधानसभा वार जानकारी दी जाए : एनडीए

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल राजनीतिक दलों से मतदाता पुनरीक्षण से जुड़े फार्म भरने ने सहयोग की अपील की है.

By RAKESH RANJAN | July 20, 2025 1:05 AM

पटना. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल राजनीतिक दलों से मतदाता पुनरीक्षण से जुड़े फार्म भरने ने सहयोग की अपील की है. शनिवार को राज्य मुख्यालय में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में एनडीए के प्रतिनिधियों ने कहा कि चुनाव आयोग ने जाे टास्क दिया है उसे हम पूरा कर रहे हैं. अपने सभी बीएलए को कहा है कि छूटे मतदाताओं को खोज कर उनका फाॅर्म भरा जाये. चुनाव आयोग अपना काम कर रहा हैं. बढ़े हुए 12817 बूथों की जानकारी विधानसभा स्तर पर देने की मांग की. भाजपा के प्रतिनिधि राधिका रमण ने कहा कि चुनाव आयोग पूरी पारदर्शिता से काम कर रहा है. जदयू, लोजपा, हम और रालोमो के भी प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है