बीआइटी में ड्रोन तकनीक की दी गयी जानकारी

तीन दिवसीय ड्रोन तकनीक पर आयोजित कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हुआ

By ANURAG PRADHAN | April 18, 2025 8:35 PM

पटना.

बीआइटी मेसरा पटना परिसर के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (रोबोटिक्स एवं ड्रोन तकनीक) द्वारा एविओसियन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नयी दिल्ली के सहयोग से तीन दिवसीय ड्रोन तकनीक पर आयोजित कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हुआ. प्रतिभागियों को ड्रोन तकनीक पर व्यापक जानकारी दी गयी. इन तीन दिनों में मुख्य रूप से यूएवी का परिचय, मल्टीरोटर के मूल सिद्धांत, फ्रेम की असेंबली, हार्डवेयर का चयन, कैलिब्रेशन एवं प्रोग्रामिंग, टेस्ट फ्लाइंग जैसे विषयों को शामिल किया गया. बीआइटी पटना के निदेशक प्रो आनंद कुमार सिन्हा ने छात्रों एवं संकाय सदस्यों की सक्रिय भागीदारी के साथ ड्रोन तकनीक में उभरते रुझानों पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है