वर्तमान में भारत के सामने कई तरह की चुनौतियां है :अरविंद सुब्रमण्यन

भारत सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यन ने कहा कि मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों में भारत के सामने कई चुनौतियां हैं

By RAKESH RANJAN | August 11, 2025 1:40 AM

पांचवां मनोज श्रीवास्तव स्मृति व्याख्यानमाला संवाददाता, पटना भारत सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यन ने कहा कि मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों में भारत के सामने कई चुनौतियां हैं, लेकिन इन्हीं चुनौतियों में आगे बढ़ने के अवसर भी छिपे हैं.उन्होंने विश्वास जताया कि सही नीतियों और दूरदृष्टि के साथ भारत इन परिस्थितियों का लाभ उठाकर मजबूत आर्थिक प्रगति कर सकता है.उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर 50% टैरिफ लगाए जाने और चीन के साथ संबंधों में उतार-चढ़ाव के बावजूद, भारत के पास नवाचार, तकनीकी विकास और घरेलू बाजार की ताकत के सहारे आगे बढ़ने की पूरी क्षमता है.यह विचार उन्होंने इक्विटी फाउंडेशन द्वारा आयोजित पांचवां मनोज श्रीवास्तव स्मृति व्याख्यानमाला में व्यक्त किये.कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव स्वधीन क्षत्रिय, भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सुनील बर्णवाल, रेरा के चेयरमैन विवेक कुमार सिंह और वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर वक्ताओं ने दिवंगत मनोज श्रीवास्तव के मूल्यों, उनके कार्यों और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को याद किया.कार्यक्रम में इक्विटी फाउंडेशन की निदेशक नीना श्रीवास्तव भी उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है