Independence Day 2025: सीएम नीतीश आज गांधी मैदान में फहरायेंगे तिरंगा, 22 मिनट का होगा भाषण, जानिए पूरा कार्यक्रम
Independence Day 2025: पटना के गांधी मैदान में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंडा फहरायेंगे. भव्य तरीके से राजकीय समारोह का आयोजन किया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 मिनट तक भाषण देंगे. वहीं, गांधी मैदान में समारोह को लेकर ट्रैफिक रूट बदल गए हैं.
Independence Day 2025: देशभर में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. आज पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तिरंगा फहरायेंगे. 19 विभागों की झाकियां निकलेगी. भव्य तरीके से गांधी मैदान में राजकीय समारोह की तैयारी की गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आज गांधी मैदान में शेड्यूल की माने तो, वे 8 बजकर 52 मिनट पर गांधी मैदान पहुंचेंगे. 8 बजकर 55 मिनट पर समारोह में जो परेड होगा, उसका निरीक्षण करेंगे.
9 बजे सीएम नीतीश फहरायेंगे तिरंगा
इसके बाद 9 बजे सीएम नीतीश कुमार झंडा फहरायेंगे. तिरंगे को सलामी दी जाएगी. इसके बाद शेड्यूल के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भाषण 9 बजकर 3 मिनट पर शुरू होगा, जो करीब 22 मिनट तक हो सकता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अपने भाषण के दौरान सीएम कुछ बड़ी घोषणा कर सकते हैं. इसके बाद परेड होगा और कार्यक्रम समाप्त होगा. 9 बजकर 28 मिनट पर एक-एक कर 19 विभागों की आकर्षक झांकियां निकलेंगी. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहेंगे.
राज्य और देश के लोगों को दी शुभकामनाएं
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14 अगस्त की शाम को ही राज्य और देश के लोगों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी थी. मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्रभक्तों के साहस, त्याग और बलिदान के फलस्वरूप ही 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ. हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहूति दी. उनके उच्च आदर्श आज भी हम सबों के लिये प्रेरणा के स्रोत हैं.
सीएम नीतीश ने की ये अपील…
साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य और देशवासियों से अपील की है कि वे आपसी भाईचारा, मेल-जोल, सद्भाव, सहिष्णुता का वातावरण बनाये रखें. देश की आजादी को अक्षुण्ण रखने के लिये आज के दिन हम सब यह संकल्प लें कि हम अपनी एकता और अखंडता को बनाये रखेंगे और देश को प्रगति, समृद्धि और विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचायेंगे. देश का नाम दुनिया में रौशन करते रहेंगे.
